भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच कनाडा पुलिस ने 14 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर आरोप लगाए है, कि भारत कनाडा में आपराधिक गतिविधियों में शामिल है, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भी शामिल है। इस तनाव मुख्य कसूरवार पीएम जस्टिन ट्रूडो को बताया जा रहा है। दरअसल ट्रूडो की सत्ता में बने रहने की हसरत भारत के साथ कनाडा के रिश्तों को नुकसान पहुंचा रही है।
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत आमने-सामने हैं। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो लगातार भारत पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। तनाव के बीच ट्रूडो ने बीते सोमवार को एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया था। कनाडा के पीएम के सोमवार को दिए बयानों के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में खटास आ गई है।
जस्टिन ट्रू़डो के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, कि जस्टिन ट्रूडो का बयान राजनीतिक एजेंडा है, यह भारत को बदनाम करने की एक सोची-समझी रणनीति है। गौरतलब है, कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव और कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के बेतुके आरोपों के बीच भारत सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए 6 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।
"जस्टिन ट्रूडो का बयान राजनीतिक एजेंडा है, यह भारत को बदनाम करने की एक सोची-समझी रणनीति है"
◆ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रू़डो के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा
Canada | Justin Trudeau | #JustinTrudeau | #Canada | Trudeau | High Commissioner pic.twitter.com/WaRIlD6Yi7
— News24 (@news24tvchannel) October 15, 2024
कनाडा के पीएम द्वारा बिना सबूत लगाए गए मनगढ़ंत आरोपों को खारिज करते हुए भारत सरकार ने कहा, कि ये कनाडा के बेतुके आरोप हैं। यह पूरी तरह से जस्टिन ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा है। जस्टिन ट्रूडो की भारत के प्रति शत्रुता जगजाहिर है। उनकी सरकार जानबूझकर चरमपंथियों और आतंकवादियों को कनाडा में भारतीय राजनयिकों और नेताओं को परेशान करने, धमकाने और डराने की खातिर मौका देती है।
हालांकि, ट्रूडो ने मंगलवार को कहा है, कि उनके देश ने भारत के साथ संबंधों में कड़वाहट पैदा करने का विकल्प नहीं चुना है। उन्होंने कहा, कि कनाडा भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है।
"कनाडा भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है."- कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो#Canada #JustinTrudeau #CanadaIndiaRelations #VistaarNews pic.twitter.com/nIaJhxI9PW
— Vistaar News (@VistaarNews) October 15, 2024
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के बाद कनाडा पुलिस ने भी बेशर्मी से आरोप लगाया। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के बयान में कहा गया, कि सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे की वजह से उन्होंने इस मामले की जानकारी सार्वजनिक करने का निर्णय लिया। एजेंसी ने साफ किया, कि भारत की तरफ से पूरे सिख समुदाय को नहीं, बल्कि सिर्फ खालिस्तानी समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है। अब यह बात साफ हो गई है, कि कनाडा खालिस्तान समर्थकों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन गया है।
RCMP के सहायक आयुक्त ब्रिजिट गॉविन ने कहा, “भारत दक्षिण एशियाई समुदाय को निशाना बना रहा है, लेकिन विशेष रूप से खालिस्तानी तत्वों को। हम देख रहे हैं कि ये (भारत) ऑर्गनाइड्स क्रिमिनल्स के गिरोह से जुड़े लोगों/अपराधियों का उपयोग कर रहे हैं, जो विशेष रूप से बिश्नोई समूह के साथ जुड़े हैं।”
#WATCH | Ottawa, Ontario (Canada): "It (India) is targeting South Asian community but they are specifically targeting pro-Khalistani elements in Canada…What we have seen is, from an RCMP perspective, they use organised crime elements. It has been publically attributed and… pic.twitter.com/KYKQVSx7Ju
— ANI (@ANI) October 14, 2024
वहीं इस मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपने ही देश में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कई कनाडाई पत्रकार और राजनैतिक विशेषज्ञ उनकी नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादियों को पाल रहा है और कनाडा के लोगों की सुरक्षा की आड़ में भारत से भिड़ रहा है। जिसके कारण कनाडा के भारत के साथ रिश्ते सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए है।