पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ के चलते वहाँ की आवाम मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है। बाढ़ पीड़ितों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मुल्क के लोग स्वच्छ पानी और दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के सिंध इलाके में फँसे पाकिस्तानी हिंदुओं की अमानवीय स्थिति को रिपोर्ट करने के आरोप में पुलिस ने नसरल्लाह गद्दानी नाम के एक पत्रकार को हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते बुधवार (7 सितंबर, 2022) को पत्रकार नसरल्लाह गद्दानी को बाढ़ पीड़ित पाकिस्तानी हिंदुओं की स्टोरी रिपोर्ट करने के आरोप में पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिपोर्टर ने सिंध के मीरपुर मथेलो में भागरी समुदाय से संबंधित पाकिस्तानी हिंदुओं की दर्दनाक और भयाभव स्टोरी को रिपोर्ट किया था। पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी, कि स्थानीय प्रशासन ने भागरी समुदाय के लोगों को सिर्फ हिंदू होने की वजह से बाढ़ प्रभावित राहत शिविरों से बाहर निकाल दिया था।
Pakistan Police in Ghotki arrested a journalist named Nasrallah Gaddani for covering the plight of Pakistani Hindus trapped in the ongoing floods in the Sindh province of Pakistan.
The journalist has been sent on remand for 5 days.
https://t.co/E65Nd9d80H via @OpIndia_com
— Selvam 🚩 (@tisaiyan) September 9, 2022
सोशल मीडिया पर सिंध प्रान्त में बाढ़ प्रभावित हिंदू भागरी समुदाय के लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हिंदू भागरी समुदाय के लोग अपनी पीड़ा और स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही, अनदेखी को बताते हुए नजर आ रहे है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग वीडियो में बता रहे है, कि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें यह कहते हुए बाढ़ राहत शिविरों से बाहर निकाल दिया था, कि वे बाढ़ प्रभावित नहीं हैं।
Police in Ghotki, #Sindh arrested journalist Nasrallah Gaddani after he covered the story of #Hindu flood victims who had been expelled from the relief camp. He has been put on remand for 5 days. pic.twitter.com/M8lfwJFvD0
— SAMRI (@SAMRIReports) September 7, 2022
उल्लेखनीय है, कि इस भीषण आपदा में बलूचिस्तान के कच्छी जिले में स्थित एक मंदिर में लगभग 300 से अधिक स्थानीय निवासियों को आसरा मिला है, जिसमें अधिकतर मुस्लिम समाज से है। ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कच्छी जिले की भाग नारी तहसील स्थित हिंदू मंदिर के प्रभारी रतन कुमार ने इस मंदिर के बारे में जानकारी दी, “मंदिर में सौ से अधिक कमरे है। प्रत्येक वर्ष बलूचिस्तान और सिंध से बड़ी तादात में लोग तीर्थयात्रा के लिए यहाँ आते है। बाढ़ से इस मंदिर को भी क्षति पहुंची है। हालाँकि, इस मंदिर का मूल ढाँचा सुरक्षित है।
Amidst the havoc of floods in Pakistan, a temple has opened doors of help for the people. A gesture of humanity and religious harmony🫶 pic.twitter.com/bwH1taELCN
— Suraksha Dodai (@IamSuraksha) September 13, 2022