उत्तराखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा बहुप्रतीक्षित एवं राष्ट्र सबसे अधिक लम्बे सस्पेंशन डोबरा चांठी पुल क्षेत्र के नागरिको की आवागमन के लिए खोल दिया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड के स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि डोबरा चांठी पुल बनने से काले पानी कि सजा झेल रहे प्रतापनगर के ग्रामीण नागरिको का वनवास समाप्त हो गया है। यह पुल ना सिर्फ आवागमन को सुविधा जनक बनाएगा अपितु पुल द्वारा प्रतापनगर के विकास के क्षेत्र में पर्यटन के अवसर खुल गए है।
डोबरा चांठी का यह पुल तक़रीबन तीन सौ करोड़ कि लागत से चौदह साल के एक लम्बे अंतराल के बाद बनकर तैयार हुआ है। पुल के शुभारंभ पर प्रतापनगर के विधायक विजय पंवार ने कहा कि प्रतापनगर की जनता की काला पानी की सजा खत्म की है।
कोरोना संक्रमण के दौर में मनाये जा रहे उत्तराखंड के 21वें स्थापना दिवस पर नागरिको के उत्साह की कोई कमी नहीं है।जानकारी के अनुसार स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री रावत शहीद स्मारक पर जाकर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्वा सुमन अर्पित करेंगे।
इसके आलावा मुख्यमंत्री रावत कर्मचारियों को दीवाली बोनस समेत अन्य अहम घोषणाएं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा गैरसैंण में मिनी सचिवालय की आधारशिला रखे भी रखेंगे। यह सभी कार्यक्रम राज्य प्रशासन की देखरेख में आयोजित करवाये जायेगे।