उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। ताज महल देखने गए मालिक की लापरवाही के चलते विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते की बंद कार में तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा का एक परिवार अपनी कार से ताजमहल देखने आया हुआ था। इस सफर में परिवार के साथ उनका पालतू कुत्ता भी कार में सवार था। ताज महल देखने जाने से पहले पर्यटक परिवार ने कुत्ते को कार में अकेला छोड़ दिया। कार पार्किंग के अंदर धूप में खड़ी थी। तेज धूप के चलते कार के अंदर बंद कुत्ता बेचैन हो गया और छटपटाने लगा।
अनुमान लगाया जा रहा है, कि इसी बीच शायद कुत्ते के गले में बंधी जंजीर हैंडब्रेक में फंसकर उलझ गई और उसकी सांसें थम गईं। इस दौरान पार्किंग में मौजूद कुछ लोग कार के पास पहुंचे और उन्होंने कार के अंदर झांककर देखा, तो पालतू कुत्ता मृत पड़ा हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाई और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
A dog died due to heat and suffocation as his owners left him in their parked car to visit Taj Mahal.
If you can’t treat your pets properly then don’t adopt them.
— Rishi Bagree (@rishibagree) July 3, 2023
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके कुछ देर बाद हरियाणा का पर्यटक परिवार भी ताजमहल देखकर वापस पार्किंग में पहुंच गया। पालतू कुत्ते की मौत से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। अपने डॉगी की मौत से परिवार के लोग भी बेहद निराश हो गए। उधर, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विदेशी नस्ल के कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस की टीम इस मामले में पर्यटक परिवार से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मीडिया को बताया, कि मृत डॉगी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही डॉगी की मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल यह पूरा प्रकरण पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।