अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको के दक्षिणी राज्य चियापास के एक ग्रामीण सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को संदिग्ध पदार्थ से जहर देने का मामला सामने आया है। मेक्सिको के इस ग्रामीण स्कूल के कम-से-कम 57 बच्चों में जहर वाले लक्षण मिले है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दो हफ्ते में चियापास के स्कूलों में सामूहिक रूप से जहर देने की यह तीसरी घटना है। इन घटनाओं से स्कूल के विद्यार्थी समेत उनके परिजनों में दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेक्सिको के दक्षिणी राज्य चियापास के एक ग्रामीण सेकेंडरी स्कूल में एक अज्ञात पदार्थ से कम से कम 57 छात्रों को जहर दे दिया गया है। चियापास के स्कूलों में शुक्रवार को सामूहिक जहरखुरानी की ये लगातार तीसरी घटना बताई जा रही है। मैक्सिकन सोशल सिक्योरिटी संस्थान ने बताया, कि बोचिल के ग्रामीण समुदाय के 57 किशोर छात्र जहर के लक्षणों के साथ स्थानीय अस्पताल पहुंचे थे।
#Chiapas #Mexico🇲🇽- Mexican Institute of Social Security says that at least 57 students from a rural high school in #Bochil have been mysteriously poisoned by an unidentified substance, with state prosecutors launching an investigation pic.twitter.com/krvOx9YNux
— CyclistAnons🚲 (@CyclistAnons) October 9, 2022
संस्थान के अनुसार, अस्पताल में भर्ती एक छात्र की हालत बेहद नाजुक है, जिसे राज्य की राजधानी के एक अस्पताल में भेज दिया गया, जबकि अन्य छात्रों की हालत स्थिर है। फिलहाल इस पूरे मामले पर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कुछ लोगों का मानना है, कि दूषित खाना और पानी के कारण बच्चों के बीमार पड़े है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों को लेकर अस्पताल ले रहे लोग बदहवास चिल्ला रहे है।
🇲🇽 #Mexico – At least 110 high school students in Chiapas were hospitalized for massive intoxication with cocaine that had been diluted in drinking fountains or water bottles.#news #cocaine pic.twitter.com/UaMYHl10pn
— F.M NEWS (@fmnewseng) October 8, 2022
उल्लेखनीय है, कि इससे पहले 23 सितंबर को तपचुला शहर में सामूहिक विषाक्तता के दो मामले सामने आए थे, जिनमें दर्जनों छात्र प्रभावित हुए थे। मेक्सिको संगठित अपराध के लिए दुनिया भर में बेहद कुख्यात है। मेक्सिको में ड्रग्स और हथियार माफियाओं का एकाधिकार है। 6 अक्टूबर 2022 को मेक्सिको में संगठित अपराध से जुड़े बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके शहर के मेयर समेत कुल 18 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।