दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार (13 सितंबर 2023) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग कर्नल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी समेत तीन अधिकारी वीरगति को प्राप्त हो गए। भारतीय सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी, “कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए है।”
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया, कि कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल के अधिकारी बलिदान हो गए है। उन्होंने जानकारी दी, कि गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट वीरगति को प्राप्त हो गए है।
J&K | An Indian Army Colonel commanding a Rashtriya Rifles Unit along with a Major have lost their lives in an encounter in Anantnag with terrorists in Kashmir. The officer was commanding 19 RR: Indian Army officials pic.twitter.com/DDTjv89huT
— ANI (@ANI) September 13, 2023
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, अनंतनाग के कोकरनाग के ऊपरी क्षेत्र में स्थित गडोल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की खबर पर बीते मंगलवार की शाम पुलिस ने सेना की 19 आरआर के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों ने बुधवार को गंडोल के निचले हिस्से में बसी बस्ती में अपना तलाशी अभियान पूरा किया और उसके बाद गांव के बाहरी छोर पर स्थित जंगल की तरफ रुख किया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षाबल जब आगे बढ़ रहे थे, तो पहाड़ी पर पेड़ों की आड़ में छिपे आतंकियों ने उन पर अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। आतंकियों ने पहले राइफल ग्रेनेड दागा और उसके बाद अपने स्वचालित हथियारों से अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। इसमें 19 आरआर के कमानाधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं बट घायल हो गए।
बताया जा रहा है, कि कर्नल मनप्रीत सिंह के सिर में, मेजर के सिर व पेट में और डीएसपी हुमायूं के पेट में गोलियां लगी थी। इनके साथ ही दो अन्य सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर भी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान कर्नल, मेजर व डीएसपी टीम का नेतृत्व करते हुए एक साथ आगे चल रहे थे। मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने आतंकी हमले का जवाब देते हुए घायल अधिकारियों व जवानों को तत्काल रेस्क्यू कर उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों अधिकारियों को बलिदानी घोषित कर दिया। इस बीच, सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह समेत सेना और पुलिस वरिष्ठ अधिकारी भी गडोल पहुंच गए है।
गौरतलब है, कि पिछले डेढ़ महीने में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले अगस्त के पहले सप्ताह में हालन इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन सैन्यकर्मी बलिदान हुए थे। इसके बाद 20 अगस्त को पुलवामा के नेवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।