कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता राहुल गाँधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राष्ट्रगीत की जगह नेपाल का राष्ट्रगान बजने से सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जा रहे है। दरअसल बीते बुधवार को राहुल गाँधी महाराष्ट्र के वाशिम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान राहुल ने मंच से कहा- अब राष्ट्रगीत बजेगा, लेकिन भारतीय राष्ट्रगान की जगह नेपाली राष्ट्रगान बज उठा। कुछ देर तक यह बजता रहा। हालांकि राहुल तुरंत इशारा कर नेताओं को उसे रोकने के लिए कहते है, और उसकी जगह राष्ट्रगीत बजाने के लिए कहते है।
दरअसल राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र के वाशिम में पहुँची थी। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि इस दौरान राहुल गाँधी और कुछ कांग्रेसी नेता मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद राहुल गाँधी ने अपना भाषण खत्म होने के बाद बगल में खड़े नेताओं से ‘राष्ट्रगीत’ बजाने के लिए कहा, लेकिन नेपाल का राष्ट्रगान बजने लगा, और यह कुछ देर तक बजता रहा और राहुल गाँधी सावधान की मुद्रा में खड़े रहे।
अचानक उन्हें एहसास हुआ, कि यह जन-गण-मन नहीं है, तो उन्होंने तत्काल नेताओं से ‘राष्ट्रगीत’ बजाने के लिए कहा। हालाँकि, राहुल गाँधी के कहने के बावजूद भी कुछ नेता उनकी बातों को नहीं समझ पा रहे थे। वीडियो में नजर आ रहा है, कि कई मर्तबा कहे जाने के बाद राष्ट्रगान बजाया गया।
जानकारी के लिए बता दें, कि वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत है, और जन-गण-मन राष्ट्रगान है और इसे रविंद्रनाथ टैगोर ने लिखा है। वहीं, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्या ने लिखा है। वीडियो के दौरान राहुल गाँधी ‘जन-गण-मन’ को मंच से ‘राष्ट्रगीत’ के रूप में संबोधित करते रहे।
इस वाकये के बाद राहुल गाँधी भाजपा नेताओं और नेटिजन्स के निशाने पर आ गए है। महाराष्ट्र के भाजपा नेता नितेश राणे ने इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “राहुल का कॉमेडी सर्कस।”
Papu ka comedy circus 😂 pic.twitter.com/tKQ0FDa5Vl
— nitesh rane (@NiteshNRane) November 16, 2022
वहीं तमिलनाडु के भाजपा नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने भी वीडियो शेयर कर लिखा, कि राहुल गाँधी, यह क्या है?
Sh. @RahulGandhi, what is this?pic.twitter.com/LAabKCOzqP
— Amar Prasad Reddy (@amarprasadreddy) November 16, 2022