राजधानी देहरादून में रविवार (30 अक्टूबर 2022) को पुलिस मैराथन के माध्यम से हजारों लोगों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ और ‘नशामुक्ति’ का संदेश दिया। मैराथन दौड़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार समेत हजारों की तादात में लोगों ने भाग लिया। देहरादून स्थित पुलिस लाइन में रविवार सुबह मैराथन दौड़ के आयोजन के दौरान लोकप्रिय गायक कैलाश खेर के गीतों पर युवा जमकर झूमें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे। सीएम धामी ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया, कि वह ड्रग्स या किसी भी नशे की आदत से बचें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लैग ऑफ करने के साथ ही युवाओं को नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्ववान किया।
हम राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मरण कर रहे हैं। मैराथन में युवाओं की बढ़ चढ़कर भागीदारी से यह स्पष्ट है कि वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड का जो हमारा संकल्प है उसे हम अवश्य ही पूर्ण करेंगे।#FestivalOfUnity pic.twitter.com/o7rsPMu5IN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 30, 2022
इस मौके पर उपस्थित डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और मुख्यमंत्री के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने के अभियान के साथ रन फॉर यूनिट व रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर हंस फाउंडेशन द्वारा मैराथन आयोजित की गई है।
डीजीपी अशोक कुमार बताया, कि 21 किमी में कुल 3,255 (3,027 पुरूष व 228 महिला), 10 किमी में कुल 5,100 (4,351 पुरूष व 749 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 15 देशों के 112 विदेशी एथलीटों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। मैराथन के साथ ही जागरूकता थीम पर तीन किमी की फन रन भी आयोजित की जा रही है।
Glimpses of #UttarakhandPoliceMarathon #SardarVallabhbhaiPatel #RunForUnity #RunAgainstDrugs #DehradunMarathon2022 pic.twitter.com/YoFMHcjzgl
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) October 30, 2022
इससे पहले मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को 29 अक्तूबर को पुलिस लाइन रेसकोर्स में सुबह 10:30 बजे से सायं छह बजे तक नंबर वितरित किए गए। जानकारी के अनुसार, मैराथन में कई श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और सांत्वना पुरस्कार दिए गए।