उत्तराखंड में शनिवार (12 नवंबर 2022) को तीन घंटे के अंदर दो बार भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाम चार बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने में भूकंप में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को भूकंप का दूसरा झटका शाम करीब 7 बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया। इस भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता 5.4 दर्ज की गई, हालांकि, भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील सिस्मिक जोन फोर में आता है। राज्य ने भूकंप की वजह से पूर्व के दशकों में बड़ी तबाही झेली है।
#BREAKING | Several districts in Uttarakhand feels tremors. An earthquake of magnitude 5.4 occurred in Nepal, at around 7:57pm, today – https://t.co/AwoGpYh0IX pic.twitter.com/oVLSm0rNsH
— Republic (@republic) November 12, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोटद्वार, मसूरी, चिन्यालीसौड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं कुमाऊं मंडल में जसपुर, रामनगर, चंपावत, पहाड़पानी, सितारगंज, बागेश्वर, रुद्रपुर, गदरपुर, खटीमा, धारचूला, बनबसा, डीडीहाट, नैनीताल, बाजपुर में भूकंप के तीव्र झटके आने की खबर है।
बता दें, इससे पहले बीती नौ नवंबर को तड़के दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। भूकंप के झटके उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए थे। रात करीब दो बजे के बाद सुबह 6.27 बजे दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की दहशत से लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
वहीं दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात 7.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। कंपन से भयभीत लोग अपने घरों और ऑफिसों से बाहर खुले जगह पर इकठ्ठा हो गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इसका केंद्र नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई।