आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार (6 जून 2022) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री के निवास समेत उनके सात ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान ईडी ने 2.82 करोड़ की अघोषित नकदी व 1.80 किग्रा सोना बरामद किया है।
Enforcement Directorate seized Rs 2.82 crores of cash & 133 gold coins weighing 1.80 kg under PMLA from unexplained sources to be secreted in the premises of Delhi Health Minister Satyendar Jain & his aide during its day-long raid conducted on June 6. Further probe underway: ED pic.twitter.com/wLd8OVQPMl
— ANI (@ANI) June 7, 2022
उल्लेखनीय है, कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को बीती 30 मई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने 9 जून तक ईडी की कस्टडी में रखने के आदेश दिए थे। मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमें लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ही हवाला ऑपरेटर्स के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में बीते दिन जैन के करीबी के घर से तकरीबन तीन करोड़ कैश बरामद किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी की पूछताछ के आधार पर सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन, अंकुश जैन, वैभव जैन, नवीन और सिद्धार्थ जैन के अलावा जी एस माथरू और योगेश जैन के ठिकानों पर ये छापेमारी कार्रवाई की गई। ED ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, कि सोमवार को दिनभर चली यह कार्रवाई पीएमएलए के अंतर्गत की गई थी। इस पूरे मामले में दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, सीएम केजरीवाल इन्हें (सत्येंद्र जैन) पद्मश्री देने की बात कर रहे थे। केजरीवाल के हिसाब से ये ईमानदार हैं। सत्येंद्र जैन का भ्रष्टाचार सिर्फ झलक है। असली चेहरा तो कोई और है।
करोड़ो रूपये कैश, सोने के सिक्के, बेनामी संपत्ति – ये ईमानदारी है तो चोरी क्या होती है केजरीवाल जी
इनको पद्मश्री दे रहे थे – चोरी में पद्मश्री ?
जरा भी शर्म बची है तो करप्ट सत्येंद्र जैन को हटाओ कैबिनेट से
आप नहीं हटा सकते क्योंकि सत्येंद्र जैन आपके राज खोल देगा pic.twitter.com/Bee6kEwCz0
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 7, 2022
उल्लेखनीय है, कि वर्ष 2017 में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में सीबीआई ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत सत्येंद्र जैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इसी शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी आप नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। जाँच एजेंसी ईडी की पूछताछ के दौरान ये आरोप आप नेता पर लगाए थे, कि जैन चार कंपनियों से मिली फंडिंग के स्त्रोत के बारे में नहीं बता सके थे, जबकि वे उसमें शेयर धारक थे। इन कंपनियों ने कथित तौर पर 2010 से 2014 तक 16.39 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की थी। इसके अलावा 2019 के नवंबर में गृह मंत्रालय ने आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी।