उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है, जो शिक्षक लंबे वक्त से पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में वर्षों से तैनात है, उन्हें सुगम स्कूलों में भेजा जायेगा। वहीं और जो शिक्षक कई वर्षो से मैदानी क्षेत्रों में जमे है, उन्हें दुर्गम क्षेत्र के स्कूलो में भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, की शिक्षा विभाग में डायट, अटल आदर्श विद्यालय एवं नवोदय विद्यालयों की पृथक नियमावली बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, कि विभाग में पात्र कार्मिकों एवं अधिकारियों की पदोन्नति की कार्यवाही में तेजी लाई जाएगी।
शिक्षा विभाग में शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। pic.twitter.com/7yp32gP7tC
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) June 23, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बीते बुधवार को शिक्षा निदेशालय में विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, कि स्थानांतरण प्रक्रिया में कोई सिफारिश नहीं चलेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियो से पात्र कार्मिकों एवं अधिकारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।