हरियाणा के भिवानी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक साहसी बुजुर्ग महिला केवल एक लाठी के सहारे चार हथियारबंद शूटर्स को खदेड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये अपराधी एक शख्स की हत्या करने के इरादे से आए थे, जिसका घर महिला के घर के सामने ही वीडियो में नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 नवंबर, 2023 की शाम भिवानी की डाबर कालोनी में रहने वाले हरिकिशन अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान चार युवक दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनसे कुछ बात करने के बाद अंधाधुन गोलियाँ बरसाने लगे। इस हमले से बचते हुए हरिकिशन ने किसी प्रकार अपने घर में घुसकर जान बचाई, लेकिन फिर भी वो गोलाबारी का शिकार हो गया।
इसके बाद बदमाशों ने व्यक्ति को घर में घुसकर गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन तभी एक बुजुर्ग महिला पड़ोस के घर से डंडे वाली झाड़ू लेकर निकली और अपराधियों से भिड़ते हुए उन्हें उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने महिला पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग महिला ऐसे हालातों में तनिक भी विचलित नहीं हुई।
इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, इसमें हरिकिशन खड़े होकर बात करते हुए नजर आ रहा हैं। इसके बाद बदमाश अचानक फायरिंग शुरू कर देते हैं और उन पर गोलियां चलाना शुरू कर देते है। जानकारी के अनुसार, हरिकिशन को इस गोलाबारी में चार गोलियाँ लगी है। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं यह भी पता चला है, कि पीड़ित हरिकिशन किसी मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
Bravery. Haven't EVER seen anything close to this!
4 armed men, on a shooting spree, being chased by a middle aged woman, with a BROOM. pic.twitter.com/fbbboLW9jU
— CA Mayank Parakh (@Mayank_Parakh) November 28, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी इस घटना के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जाँच कर रही है। भिवानी के पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि हरिकिशन पर हमले की योजना बनाते हुए पाँच लोगों को कुछ महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था।
इस हमले का वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर लोग बुजुर्ग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे है, जिसने सिर्फ डंडे से ही अपराधियों को भगाने पर मजबूर कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “ये है हरियाणा की शेरनी”। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “लट्ठ बंदूक से ज्यादा ताकतवर है।”