मध्य प्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली एक वृद्ध महिला अपनी 25 बीघा भूमि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करने के लिए तैयार है। बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना प्रिय बेटा बताया है। राजगढ़ जिले के छोटे से गाँव हरिपुरा जागीर में रहने वाली माँगीबाई तंवर करीब 100 साल की है। 14 बच्चों की इस माँ को सबसे प्रिय अपना वह ‘बेटा’ है जो इस देश के प्रधानमंत्री हैं। यही वजह है, कि वह अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी को देना चाहती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ता विकासकारी योजनाओं के पत्रक बाँटने 22 जून 2023 को हरिपुरा जागीर गाँव पहुँचे थे। इसी दौरान जब वे माँगीबाई के घर पहुँचे, तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पीएम मोदी का पत्रक हो तो देना, किसी अन्य व्यक्ति का हो तो उन्हें पत्रक नहीं चाहिए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माँगीबाई तंवर से हुई बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
"कोई कुछ भी कहे, वोट तो मोदी जी को ही दूँगी"
राजगढ़ की लगभग 90 वर्षीय मांगीबाई तंवर जी का प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति स्नेह और विश्वास देखिए… pic.twitter.com/5nc3Qfqwoh
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 23, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद न्यूज चैनल आजतक ने बुजुर्ग महिला माँगीबाई से बात की है। इस बातचीत में माँगीबाई ने कहा है, कि पीएम मोदी उनके बेटे जैसे हैं। उन्होंने ही गेहूँ, चावल, खाद-बीज दिया है। फसल खराब होने पर मुआवजा देते है। बीमार पड़ने पर उपचार कराते है। उन्हें सरकार ने तीर्थ यात्रा करवाई। रहने के लिए घर दिया और विधवा पेंशन भी मिल रही है।
बुजुर्ग महिला का कहना है, कि भगवान ने उन्हें 14 बेटे दिए, लेकिन मोदी मेरा सबसे खास बेटा है। महिला ने कहा, कि मोदी मेरा बेटा है क्योंकि वह मुझे मुआवजा, पेंशन और गेहूं दे रहा है। मोदी मेरा लाल है, इसलिए मैं अपनी 25 बीघा जमीन मोदी के नाम कर दूंगी। इसके साथ ही बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी से मिलने की इच्छा भी व्यक्त की। उन्होंने कहा, कि मैंने मोदी को सिर्फ टीवी पर देखा है, इसलिए मैं उनसे मिलना चाहती हूँ।
माँगीबाई ने यह भी कहा है, कि पीएम मोदी ही सबको पाल-पोष रहे है। उन्होंने अपने घर पर पीएम मोदी की तस्वीर लगा रखी है। प्रत्येक दिन सुबह उठकर वह पीएम मोदी की फोटो देखती है। माँगीबाई अपने बेटों से प्रधानमंत्री मोदी को ही वोट देने के लिए कहती है। उनका यह भी कहना है, कि सबको कोरोना से बचाने में पीएम मोदी का ही हाथ है। प्रधानमंत्री लोगों को भला करते-करते बूढ़े हो गए है।
वहीं गेंदालाल नाम के शख्स ने मीडिया को बताया, कि जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह उनकी दादी है। गेंदालाल ने बताया, कि परिवार में मिलाकर 14 संतानें हैं, जिन्हें दादी बेटा मानती हैं। उनके नाम पांच-छह बीघा जमीन है, बाकी जमीन जागीरदारी की मिली हुई है। गेंदालाल कहते हैं उनकी दादी ने जब से पीएम मोदी के बारे में सुना है, तब से वह पीएम मोदी से मिलना चाहती हैं और उन्हें अपना बेटा बता रही है।