पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। काउंटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। पूर्वोत्तर के तीनों राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में सत्ताधारी दलों की वापसी होती दिख रही है। बीजेपी की त्रिपुरा में एक बार फिर से वापसी हो रही रही है जबकि नगालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन का जादू बरकरार है।
मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है, लेकिन वहां त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन रही है। त्रिपुरा चुनाव के रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े 32 तक पहुंच गई है। वही लेफ्ट 16 और टिपरा मोथा पार्टी 14 सीटों पर आगे चल रही है।
त्रिपुरा के CM @DrManikSaha2 ने जीत के बाद जताया जनता का आभार #AssemblyElection2023 @ShaliniKTiwari @SinghkolAashika pic.twitter.com/4MVo8O5f3g
— News18 India (@News18India) March 2, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, त्रिपुरा राज्य की 9 सीटों के चुनाव परिणाम सामने आ चुके है। पांच पर बीजेपी, एक पर IPFT और तीन पर टिपरा मोथा पार्टी ने जीत दर्ज की है। उल्लेखनीय है, कि पहली बार त्रिपुरा विधानसभा चुनाव मैदान में उतरी टिपरा मोथा पार्टी ने 12 सीटों पर बढ़त हासिल है।
वहीं मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी बनकर एनपीपी उभरी है, जबकि निर्दलीय 18 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस 4 – 4 और टीएमसी 7 सीटों पर आगे चल रहे है। मेघालय में बहुमत का गणित उलझ गया है। यहां सबसे बड़ी पार्टी एनपीपी बनती दिख रही है। रुझानों में एनपीपी 27 सीटों पर आगे है।
नगालैंड विधानसभा चुनाव में एक इतिहास रचते हुए राज्य में पहली बार किसी महिला उम्मीदवार ने चुनाव जीता है। भाजपा और एनडीपीपी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में दीमापुर तृतीय विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरी हेकानी जखालू ने जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 60 सीटों के लिए उपलब्ध रूझानों में एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रही है।