बिहार राज्य के वैशाली में अचानक गंगा नदी में भारी उफान आने के बाद एक हाथी ने एक किलोमीटर तक उफनती नदी में तैरकर महावत को सकुशल किनारे पर पहुँचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स ‘जय हो गजराज’ बोल कर हाथी की प्रशंसा कर रहे है। उल्लेखनीय है, कि एक किलोमीटर तैरने के दौरान हाथी को बेहद संघर्ष करना पड़ा और कई बार हाथी सूँड़ बाहर निकाल कर साँस लेता नजर आया, लेकिन किसी प्रकार हाथी ने अपनी और महावत के जीवन की रक्षा की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना राघोपुर क्षेत्र की बताई जा रही है। मंगलवार (12 जुलाई, 2022) को अचानक से गंगा नदी में जल का स्तर कई गुना बढ़ गया, जिसके कारण उफनती नदी में महावत और हाथी भी फँस गए। उफनती नदी को देखकर कई बार ऐसा प्रतीत हुआ, कि हाथी और महावत बह जाएँगे। वीडियो में नजर आ रहा है, कि हाथी अधिकतर समय तक पानी के अंदर ही रहा और बीच-बीच में साँस लेने के लिए पानी से सूँड़ बाहर निकालता रहा। इस दौरान महावत हाथी के कान और गर्दन पकड़े हुए थे, जिस वजह से महावत के प्राण बच गए।
The video of a mahout swimming with a giant #elephant in the #Ganges river in #Raghopur, adjacent to #Patna, is going viral. The giant Gajraj saved himself and the life of the mahout by #Swimming in the water for a distance of 3 km. #bihar #BiharNews #ViralVideo #biharflood pic.twitter.com/rxdH9G5FsV
— DHIRAJ DUBEY (@Ddhirajk) July 13, 2022
बताया जा रहा है, कि हाथी और महावत बिहार की राजधानी पटना के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान उन्हें रुस्तमपुर नदी घाट से नदी को पार करना था। रुस्तमपुर पहुँचते ही पीपा पुल के खुलने के बाद पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण हाथी और महावत उफनती नदी के बीच फँस गए, लेकिन इस दौरान महावत वापस जाने के बजाये नदी पार करने की ठान ली, और तेज धार में महावत हाथी के साथ उतर गया। इसी बीच हाथी ने भी मुसीबत के वक्त महावत का साथ नहीं छोड़ा।