अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक नई कार दुनिया के सामने पेश की है। बताया जा रहा है, कि यह वैन स्वचालित है और इसका डिजाइन आजकल सड़को पर दिखने वाली किसी भी कार से बिल्कुल अलग है। टेस्ला कंपनी ने इसे रोबोवैन का नाम दिया गया है। टेस्ला कंपनी के ऐलान के बाद इस कार की अब पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते गुरुवार (10 अक्टूबर, 2024) को एलन मस्क ने लॉस एंजिलिस में अपनी कंपनी की इस कार को एक कार्यक्रम में लोगों के सामने सार्वजनिक किया। हालाँकि यह कार्यक्रम रोबोटिक्स से संबंधित उत्पादों के प्रदर्शन के लिए था। इसी कार्यक्रम में एलन मस्क ने एक नई मिनीवैन दिखाई।
गौरतलब है, कि यह मिनीवैन अन्य वाहनों से अलग है। इसको चलाने के लिए किसी भी ड्राइवर की जरूरत नहीं है। दरअसल, यह इलेक्ट्रिक वाहन एक मिनीबस की तरह दिखती है और एकदम अलग सी है। एलन मस्क ने कहा, कि यह ऐसे शहरों में काम आएगी, जहाँ भीड़भाड़ ज्यादा होती है। उन्होंने बताया, कि इसे चलाने का खर्चा भी अन्य वाहनों की तुलना में बेहद कम होगा।
Futuristic Art Deco Bus pic.twitter.com/4DDqJtGATU
— Elon Musk (@elonmusk) October 11, 2024
इस इलेक्ट्रिक वैन का डिजाइन एक बड़े से रेल के डिब्बे की तरह दिखता है। इसके गेट भी बीच से खुलते हैं। वैन में आगे व पीछे कहीं लाइट नहीं है, लेकिन इसमें अलग से LED की पट्टियां लगाई गई थी। जबकि वैन बाहर और अंदर से सफेद रंग की है। साथ ही इसके भीतर दो टीवी भी है और इस वाहन में पहिए भी नजर नहीं आ रहे है।
इस मौके पर एलन मस्क ने कहा, कि यह गाड़ी 20 सवारियों को ले जा सकती है और इससे अतिरिक्त सामान भी ढोया जा सकता है। फिलहाल अभी यह वैन प्रोटोटाइप है और यह बाजार में कब लॉन्च होगी इस संबंध में एलन मस्क ने कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी। उन्होंने इसके अलग डिजाइन पर कहा, कि भविष्य आखिर भविष्य जैसा दिखना चाहिए।
उल्लेखनीय है, कि दुनिया में टेस्ला को इलेक्ट्रिक कारों के मामलों में सबसे कामयाब कंपनी माना जाता है। यह अमेरिका समेत कई देशों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है। फिलहाल मौजूदा वक्त में टेस्ला कंपनी निजी इस्तेमाल के लिए ही गाड़ियाँ बनाती है। इनमें सेडान, SUV और पिकअप ट्रक शामिल हैं। वहीं टेस्ला ने कुछ वक्त पहले अपना एक इलेक्ट्रिक ट्रक भी दिखाया था। हालाँकि यह सभी उत्पाद टेस्ला भविष्य में लांच करेगी।