टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) अब ट्विटर (Twitter) के स्वामी भी बन गए है। गौरतलब है, कि ट्विटर को खरीदने की डील पूरी करने के लिए एलन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर इंक के सैनफ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय में एक बाथरूम सिंक लेकर पहुँचे थे। उन्होंने अपने ट्वीट के शीर्षक में लिखा- द बर्ड इज फ्रीड (the bird is freed) अर्थात आजाद हुई चिड़िया।
Entering Twitter HQ – let that sink in! pic.twitter.com/D68z4K2wq7
— Elon Musk (@elonmusk) October 26, 2022
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया है। इतना ही नहीं कंपनी मुख्यालय से भी दोनों को बाहर निकलवा दिया गया।
“CEO Parag Agrawal, chief financial officer Ned Segal, and Vijaya Gadde, head of legal policy, trust, and safety, were all fired” https://t.co/Kj2NFImGF0
— Alex Thompson (@AlexThomp) October 28, 2022
मीडिया कि रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फर्जी अकाउंट की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप पराग और सेगल पर लगाया था। जब ट्विटर के साथ एलन मस्क का सौदा पूरा हुआ, तब अग्रवाल और सेगल दफ्तर में ही मौजूद थे। डील पूरी होने के बाद उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया। हालाँकि इसे लेकर अभी तक ट्विटर, एलन मस्क या किसी अन्य का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें, इसी वर्ष मार्च से एलन मस्क और ट्विटर के बीच डील की पूरी कहानी शुरू होती है। दरअसल, मस्क ने अपने एक ट्वीट में अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर ट्विटर की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे। इस दौरान उन्होंने नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने का सुझाव भी दिया था।
नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के सुझाव के बाद यूजर्स ने मस्क को सुझाव दिया, कि क्यों ना वह ट्विटर को ही खरीद लें। इसके बाद चार अप्रैल, 2022 को ट्विटर ने घोषणा की, कि मस्क ने कंपनी का 9.2 फीसदी भाग खरीद लिया है, जो 4 मार्च के शेयर की कीमत के आधार पर लगभग 2.9 बिलियन डॉलर था। कंपनी के शेयरों में हिस्सेदारी के बाद एलन मस्क पांच अप्रैल, 2022 को ट्विटर के बोर्ड में शामिल हो गए।
उल्लेखनीय है, कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत करोड़ों लोगों को ट्विटर अकाउंट अलग-अलग वजहों से बैन कर दिए गए थे। मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को बैन किए जाने की सार्वजनिक तौर पर कड़ी आलोचना की थी। ऐसे में अब देखना वाकई दिलचस्प होगा, कि क्या ट्वंप ट्विटर पर वापसी करेंगे। 44 बिलियन अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने वाले मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपने स्थान को भी बदलकर ट्विटर मुख्यालय कर दिया है।