लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अब नया अकाउंट बनाने के लिए यूजर को पैसे देने पड़ सकते हैं। साथ ही लाइक, ट्वीट, रीट्वीट करने के लिए भी पैसे देने की जरूरत पड़ेगी, इसके साथ ही उस यूजर को ये भी साबित करना होगा, कि वो ‘इंसान’ ही है, कोई बोट नहीं है। बता दें, इससे पहले एलन मस्क ने एक्स की पेड सर्विसेज लॉन्च की थी और जो ब्लू टिक पहले फ्री में मिलता था उसे पेड कर दिया था।
एक्स प्लेटफॉर्म पर इस बदलाव के बारे में डेली न्यूज अकाउंट ने बताया, कि लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट को स्पैम और फेक अकाउंट्स से सुरक्षित रखने के लिए ये योजना लागू की जा रही है। एलन मस्क की कोशिश है, कि एक्स पर सिर्फ असली अकाउंट ही रहें। इसके लिए नए यूजर्स से पैसे लिए जा रहे हैं। यही नहीं, फिलीपींस और न्यूजीलैंड जैसे दो देशों में इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है।
SPECULATION: X might be expanding its policy to charge new users before they reply/like/bookmark a post https://t.co/odqeyeiHBx pic.twitter.com/EU71qlwQ0D
— X Daily News (@xDaily) April 15, 2024
एलन मस्क की नई योजना के अनुसार, एक्स प्लेटफॉर्म पर आने वाले नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए पैसे देने होंगे और यह एक मामूली रकम होगी, हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया है, कि इसके लिए कितना शुल्क वसूला जायेगा। एलन मस्क का मानना है, कि फीस लगाने के बाद बॉट और फेक अकाउंट्स से होने वाले पोस्ट में कमी आएगी, क्योंकि फिलहाल कोई भी नया अकाउंट बनाकर किसी के भी पक्ष में पोस्ट कर रहा है।
The onslaught of fake accounts also uses up the available namespace, so many good handles are taken as a result
— Elon Musk (@elonmusk) April 15, 2024
बता दें, कि एलन मस्क ने पिछले साल एक्स को लेकर बड़ी घोषणा की थी, जिसमें एक्स की प्रीमियम सर्विस शुरू की गई थी और पैसे देकर कोई भी ब्लू टिक खरीद सकता था। इसके लिए मासिक और सालाना तौर पर पैसे लगते हैं। हालाँकि बाद में एक्स ने कहा, कि जिन लोगों के 1 मिलियन फॉलोवर हैं, उन्हें प्रीमियम सर्विस मुफ्त मिलेगी। हाल ही में एक्स ने 500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर वाले अकाउंट्स को भी प्रीमियम सर्विस का मुफ्त एक्सेस देने की घोषणा की थी।