कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएनएक्स धनशोधन मामले में 11 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ईडी (ED) ने कर्नाटक में कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम और अन्य से संबंधित 11.04 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी है। यह कार्रवाई INX मीडिया प्राइवेट लिमिटेड मामले में की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने कर्नाटक के कूर्ग जिले में 11.04 करोड़ रुपए की 4 संपत्तियाँ (तीन चल व एक अचल) कुर्क की है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से जारी बयान में जानकारी कहा गया है, कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (PMLA 2002)’ के अंतर्गत प्रोविजनल ऑर्डर जारी किया गया है।
#ED attaches assets worth over 11 crore rupees of Congress MP Karti Chidambaram and others in #INXMedia money laundering case. pic.twitter.com/Jk2Fzvndoa
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 18, 2023
बता दें, कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा से सांसद है। उनके ऊपर आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मिले अवैध रुपयों को प्राप्त करने का आरोप है। इस लेन-देन को यूपीए की तत्कालीन सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में कार्ति के पिता पी चिदंबरम के कार्यकाल (2010-2014) के दौरान विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति मिली थी।
इसके साथ ही कार्ति चिदंबरम पर एयरसेल मैक्सिस डील मामले में भी रिश्वत लेकर विदेशी निवेश की अनुमति का आरोप लगा था। वर्ष 2019 में इन्हीं आरोपों के चलते पूर्व वित्त मंत्री को 21 अगस्त, 2019 को गिरफ्तार भी किया गया था, जिसके बाद उन्हें 106 दिन जेल में गुजारने पड़े थे और 4 दिसंबर को जाकर उन्हें जमानत मिली थी।
कार्ति चिदंबरम पर 50 लाख रुपए घूस लेकर 250 चीनी नागिरकों को भारत का वीजा दिलाने में मदद का भी आरोप है। ये सभी चीनी नागरिक पंजाब में चल रहे एक प्रोजेक्ट के लिए भारत में आए हुए थे। इस मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम और चेन्नई स्थित सहयोगी एस. भास्कररमन समेत पांच के विरुद्ध मामला दर्ज किया हुआ है।