कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में रेणुका स्वामी नामक व्यक्ति के कत्ल का मामला बीते कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, इस हत्याकांड में पिछले 27 सालों से कन्नड़ फिल्म जगत के मेगा स्टार दर्शन तुगुदीप का नाम जुड़ा हुआ है। इस मामले के खुलासे के बाद लोकप्रिय अभिनेता के प्रशंसक अब इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे है, आखिर इतना बड़ा स्टार क्रिमिनल कैसे बन गया?
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि इस मामले में तेलुगु अभिनेता दर्शन तुगुदीप और उनकी अभिनेत्री गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है, कि मृतक रेणुका स्वामी दर्शन तुगुदीप का बहुत बड़ा फैन था और वो अभिनेता के जीवन से जुड़ी गहरी जानकारियों में रूचि रखता था।
बता दें, कि अभिनेता दर्शन तुगुदीप ने 2003 में विजयलक्ष्मी से शादी की थी और रेणुका स्वामी अपने पसंदीदा अभिनेता दर्शन का नाम पवित्रा से जुड़ने से बेहद खफा था। इसी के चलते उसने अभिनेत्री के सोशल मीडिया पोस्ट्स पर आपत्तिजनक कमेंट्स किए, जिसके बारे में पवित्रा ने दर्शन को बताया था।
रेणुका स्वामी की इस हरकत से दर्शन और पवित्रा काफी नाराज थे। बता दें, कि 9 जून, 2024 को रेणुका स्वामी का शव पुलिस को कामाक्षीपाल्या इलाके के पास एक नहर के किनारे से मिला था। इसके बाद दो लोग थाने पहुँचे और उन्होंने हत्या का जुर्म कबूलते हुए बताया, कि लेनदेन के विवाद के चलते उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला, कि हत्या वाले दिन आरोपितों और दर्शन तुगुदीप की लोकेशन एक जगह थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चित्रदुर्ग के निवासी रेणुका स्वामी एक फार्मेसी कंपनी में कर्मचारी था। उसे ये लगता था, कि दर्शन तुगुदीप की जिंदगी में पवित्रा गौड़ा के आने से अभिनेता के विवाहित जीवन में मुश्किलें आ रही हैं। इसीलिए, उसने पवित्रा को अपनी फेक आईडी से कई बार मैसेज व कमेंट्स करके कहा, कि वो दर्शन को छोड़ दे।
पवित्रा ने जब ये बात दर्शन तुगुदीप को बताई, तो दर्शन ने चित्रदुर्ग के अपने फैन-क्लब कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र से बातकर रेणुका स्वामी की पूरी डिटेल्स निकलवाई थी। एक कमेंट में रेणुका स्वामी ने पवित्र गौड़ा से पूछा था, कि अभिनेता दर्शन तुगुदीप उसके साथ क्यों ट्रेवल नहीं करते? साथ ही उसने ये तंज भी कसा था, कि दर्शन अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ ही अक्सर दिखते हैं। उसने लिखा था, “रहने दो, समाज में तुम रखैल ही रहोगी।”
वह पवित्रा को अपनी प्राइवेट पार्ट की तस्वीर भेज कर कहता था, कि ये दर्शन से अधिक दमदार है। पत्नी सहाना ने पुलिस को बताया था, कि रेणुका स्वामी को राघवेंद्र नामक व्यक्ति अपने साथ लेकर गया था। पुलिस के अनुसार, रेणुका का अपहरण कर उसे एक झोपड़ी में बंधक बना कर रखा गया था। वहाँ दर्शन ने रेणुका को बेल्ट से पीटा था और फिर अपने गुर्गों से उसकी हत्या कर देने की बात कहकर निकल गया।
These are the exclusive visuals of the shed in RR Nagar, Bengaluru where Renukaswamy was murdered. The shed is used as a parking lot for hundreds of seized vehicles. It is here that the victim pleaded for his life with the gang, but they didn’t heed a bit.#Darshan #Sandalwood… pic.twitter.com/tX5h74Pren
— NewsFirst Prime (@NewsFirstprime) June 14, 2024
दर्शन तुगुदीप के जाने के बाद उसके गुर्गों ने रेणुका स्वामी को लोहे की रॉड से दागा, लाठियों से बुरी तरह पीटा और उसका सिर दीवार पर दे मारा। इसके अलावा शाकाहारी रेणुका स्वामी को जबरन मांस भी खिलाया गया। बेहद निर्ममता से उसका जबड़ा तोड़ा गया, जीभ और नाक काट दी गई।
रेणुका की हत्या के बाद उसका शव नहर में बहा दिया गया था। इस काम के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ, कि रेणुका की कई हड्डियाँ टूटी हुई थी। मृतक की खोपड़ी की हड्डी में भी फ्रैक्चर थे। बताया जा रहा है, कि पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों को भी एक करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे, ताकि इस हत्या को प्राकृतिक मौत दिखाई जा सके। बता दें, रेणुका स्वामी हत्याकांड में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।