बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर अपने गुस्सैल स्वभाव को लेकर सुर्खियों में रहती है। उल्लेखनीय है, कि एक तरफ जहाँ देशभर में धूमधाम से दिवाली का उत्सव मनाया गया, वही दूसरी तरफ दिवाली के विशेष दिन भी जया बच्चन बेहद गुस्से में नजर आयी। फोटोग्राफर्स पर भड़कते हुए जया बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीवाली के शुभ दिन पर जया बच्चन के साथ-साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड ने भी फोटोग्राफर्स के साथ धक्का-मुक्की की और उन पर चिल्लाते हुए उनसे चले जाने को कहा। दरअसल फोटोग्राफर्स अमिताभ बच्चन के घर में दिवाली सेलिब्रेशन का फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करना चाह रहे थे।
इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने फोटोग्राफर्स को घर के भीतर की तस्वीरें लेने से मना कर रहा था, जिसके बाद फोटोग्राफर्स और सिक्योरिटी गार्ड के बीच धक्का मुक्की हो गई। फोटोग्राफर्स ने सिक्योरिटी गार्ड को समझाया की, कि वह उन्हें धक्का ना दे, लेकिन फिर जैसे ही अमिताभ बच्चन की गाड़ी बंगले पर पहुंची, तो सिक्योरिटी गार्ड एकाएक एग्रेसिव हो गया और धक्कामुक्की करते हुए फोटोग्राफर्स की भीड़ को पीछे धकेलने लगा।
बताया जा रहा है, कि जया बच्चन को फोटोग्राफर्स का घर के बाहर जमा होना अच्छा नहीं लगा। इसके बाद वह खुद घर से बाहर आईं और उन्होंने सड़क तक पैपराजी को खदेड़ते हुए उनका पीछा किया। इस दौरान फोटोग्राफर्स को जया बच्चन जमकर खरी-खोटी सुनाई। वायरल वीडियो में आप देख सकते है, कि जया बच्चन किस प्रकार फोटोग्राफर्स पर चिल्ला रही है और उन्हें घुसपैठिया (Intruders) कह रही है।
फोटोग्राफर्स पर भड़कते हुए जया बच्चन का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है। हालांकि, फैंस को जया बच्चन का यूं पैपराजी पर गुस्सा करना कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है, कि जया को फोटोग्राफर्स के साथ इस प्रकार का व्यवहार नहीं करना चाहिए।