अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि रखने वाले लोगो के लिए एक अच्छी खबर आयी हैं। जल्द ही अंतरिक्ष में स्थित बेटेलजूज़ नामक विशाल तारे में सुपरनोवा यानी महा विस्फोट देख सकेंगे। वर्तमान में बेटेलजूज़ तारे की चमक घट – बढ़ रही हैं, दरअसल यह तारा अपनी मौत की ओर बढ़ रहा हैं। वैज्ञानिको के अनुसार जिस दिन तारे में विस्फोट होगा उस समय दिन में आखे चौधिया जाएगी।
अंतरिक्ष विज्ञान पर शोध करने वाले वैज्ञानिको का मत हैं, कि विशाल तारे बेटेलजूज़ की आयु लगभग 85 लाख साल तक हो सकती हैं और यह पृथ्वी से तक़रीबन 642 प्रकाश वर्ष दूरी पर स्थित हैं। विशालकाय तारे बेटेलजूज़ का केंद्र धीरे धीरे सिकुड़ता जा रहा हैं,और जिस वक्त इस तारे में महाविस्फोट होगा उस समय यह तारा सूर्य से एक अरब गुना अधिक ऊर्जा को उत्पन्न करेगा।
फिलहाल बेटेलजूज़ तारे में विस्फोट कब होगा, यह अनुमानित तौर पर नहीं कहा जा सकता हैं, परन्तु अंतरिक्ष में होने वाली इस घटना से महाविस्फोट के रहस्यों की कड़ियों को सुलझाने में वैज्ञानिको को काफी मदद मिलेगी और इस खगोलीय घटना से ब्रह्मांड और सुपरनोवा के बीच के सम्बन्धो का पता चल पायेगा।