विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारतीय विदेश मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है, कि पाकिस्तान से बातचीत का दौर समाप्त हो चुका है। उसके साथ रिश्तों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, कि हर एक्शन का रिएक्शन होता है। भारत निष्क्रिय नहीं है। दिल्ली में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने चीन-पाकिस्तान संबंधो का जिक्र करते हुए कहा, कि हम जरुरत पड़ने पर प्रतिक्रिया देंगे।
शुक्रवार (30 अगस्त 2024) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, “पाकिस्तान के साथ लगातार होने वाली बातचीत का युग खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा, कि जहाँ तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, तो अनुच्छेद 370 समाप्त हो चुका है। इसलिए, मुद्दा यह है, कि हम पाकिस्तान के साथ किस तरह के संबंधो पर विचार कर सकते हैं।”
Speaking at the release of Amb Rajiv Sikri’s book ‘Strategic Conundrums: Reshaping India’s Foreign Policy’ in Delhi today.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 30, 2024
विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा इस बात पर भी प्रमुखता से जोर दिया गया , कि पाकिस्तान के साथ अपने व्यवहार में भारत निष्क्रिय नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, “मैं यह कहना चाहता हूँ, कि हम निष्क्रिय नहीं हैं। घटनाएँ चाहे सकारात्मक दिशा में हों या नकारात्मक दिशा में, हम निश्चित तौर पर प्रतिक्रिया देंगे।”
उन्होंने कहा, “हमने अतीत में पाकिस्तान के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए कई कोशिशें की, लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर उनकी दोहरी नीति के कारण यह संभव नहीं हो सका। विदेश मंत्री ने कहा, कि अब वक्त आ गया है, कि पाकिस्तान को समझाना चाहिए, कि बातचीत के लिए उसे आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करना होगा।” उन्होंने कहा, कि आतंकवाद के साथ बातचीत संभव नहीं है।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की विदेश नीति पर खुलकर बात करते हुए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश समेत कई अन्य पड़ोसियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, कि दुनिया के हर देश के लिए पड़ोसी एक समस्या है। पूरी दुनिया को अगर ध्यान से देखा जाए, तो ऐसा कोई देश नहीं है, जिसकी पड़ोसी के साथ समस्याएं नहीं हैं। हर देश की उसके पड़ोसी के साथ कुछ न कुछ समस्याएं जरूर सामने आएंगी।