कर्नाटक के बेंगलुरु से एक पिता द्वारा अपने पुत्र को आग लगाकर हत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है, इस पिता ने अपने पुत्र को इसलिए आग के हवाले कर दिया, क्योंकि उसका बेटा डेढ़ करोड़ का हिसाब-किताब नहीं दे पाया था। इस हरकत पर बेहद क्रोधित पिता ने बेटे पर थिनर उड़ेल कर आग लगा दी। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पिता द्वारा बेटे को जिंदा जलाने की घटना का वीडियो CCTV फुटेज के जरिये सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना 1 अप्रैल को बेंगलुरु के चामराज पेट क्षेत्र के आजाद इलाके की बताई जा रही है। बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, पिता सुरेंद्र जैन (55) का कंस्ट्रक्शन और फैब्रिक का कारोबार है। अर्पित (25) पिता का कारोबार संभालने में मदद करता था। सुरेंद्र जैन को कारोबार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपयों का हिसाब नहीं मिल रहा था। सुरेंद्र ने जब इस बारे में अपने बेटे अर्पित से पूछा, तो वह इसका माकूल जवाब नहीं दे पाया।
Father Surendra himself set fire to his son Arpit who died due to burn injuries.#bengaluru #karnataka #Father #Surendra #Arpit pic.twitter.com/DWys9erj00
— UiTV Connect (@UiTV_Connect) April 7, 2022
पुलिस के अनुसार, इस बात को लेकर दोनों पिता-पुत्र के बीच जमकर बहस भी हुई थी। वादविवाद के बीच गुस्साए पिता ने अपने बेटे पर पेंट में उपयोग होने वाला ज्वलनशील पदार्थ थिनर छिड़क दिया। हालाँकि अर्पित को यह आशा बिल्कुल भी नहीं थी, कि उसके पिता इससे आगे भी जा सकता है, इसलिए उसने उस स्थान से भागने की कोशिश भी नहीं की, लेकिन गुस्साए पिता ने बेटे पर माचिस की तीली जला कर फेंक दी, लेकिन अर्पित बच गया। इसके बाद सुरेंद्र ने दूसरी बार माचिस की तीली फेंकी, और देखते-देखते अर्पित के कपड़ों में तुरंत आग फैल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद अर्पित अपनेआप को बचाने के लिए कॉलोनी की गलियों में बदहवास दौड़ता रहा, और आग की लपटों में घिरा वह तड़पते हुए खुद की जान बचाने की कोशिश करने लगा। इसके बाद आसपास के लोगों ने किसी प्रकार आग बुझाई, लेकिन तब तक अर्पित बुरी तरह झुलस गया था। अर्पित ने सात दिन तक चले इलाज के बाद बीते गुरुवार को विक्टोरिया हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित पिता सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।