
एयरलाइंस और एयरपोर्ट पर ठोंका गया जुर्माना, (फोटो साभार :@FinancialXpress
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने बड़ा एक्शन लेते हुए इंडिगो एयरलाइन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया। इंडिगो पर लगा 1.2 करोड़ का जुर्माना एयरलाइन पर लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना बताया जा रहा है। बता दें, कि सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट के बाहर रनवे पर कुछ यात्री जमीन पर बैठकर खाना खा रहे थे।
इंडिगो पर आरोप था, कि कोहरे की वजह से फ्लाइट में देरी हो गई थी और बाद में यात्रियों को रनवे पर बैठाकर खाना खिलाया गया।इस मामले पर बाद में इंडिगो ने माफी भी मांगी थी। इंडिगो ने कहा था, कि यात्री दरअसल फ्लाइट से दूर नहीं जाना चाहते थे, जिस वजह से उन्हें वहीं खाना सर्व किया गया। वीडियो के वायरल होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीएएस ने इंडिगो पर 1.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। DGCA ने मुंबई एयरपोर्ट पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, जबकि बीसीएएस ने एयरपोर्ट पर 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, जिससे जुर्माना राशि बढ़कर 90 लाख रुपए हो गई। जुर्माना लगाए जाने के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Video Report | Civil Aviation Minister @JM_Scindia takes strong action after passengers are seen having dinner on the tarmac at Mumbai airport. Notices issued to @IndiGo6E and Mumbai International Airport for lapses in facilitation and security procedures.
Read More:… pic.twitter.com/mOtEXFZ2RU
— The Assam Tribune (@assamtribuneoff) January 16, 2024
इंडिगो ने एक बयान में कहा, “मुंबई के हवाई अड्डा सुरक्षा समूह (ASG) को भी स्थिति के बारे में पहले से सचेत नहीं किया गया था।” इस घटना का वीडियो उस क्लिप के कुछ घंटों बाद आया है, जिसमें एक यात्री द्वारा केबिन क्रू के साथ उड़ान भरने में देरी को लेकर मारपीट किए जाने की क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई थी।
वहीं इस मामले पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते गुरुवार को कहा, कि मुंबई हवाई अड्डे के रनवे पर यात्रियों के खाना खाने जैसी घटनाएं अस्वीकार्य है और इसी कारण से संबंधित पक्षों पर जुर्माना लगाया गया है। नागरिकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘जो हुआ वह निश्चित रूप से अस्वीकार्य था और यह एक शर्मनाक घटना थी। मुझे यह बहुत स्पष्ट रूप से कहने में कोई आपत्ति नहीं है।