जेंडर विवाद को लेकर विवादों में आई अल्जीरिया की महिला बॉक्सर ईमान खलीफ को लेकर एक कथित मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली ईमान को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि ईमान खलीफ असल में अब भी पुरुष ही है। बता दें, कि ईमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला 66 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने चीन की यांग लियू को फाइनल में हराया था।
दरअसल, कथिततौर पर ईमान खलीफ से संबंधित एक मेडिकल रिपोर्ट लीक हुई है, जिसका ड्राफ्ट क्रेमलिन-बाइसिट्र अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। इस मेडिकल रिपोर्ट दावा किया गया है, कि ईमान के शरीर में महिलाओं के अंग (जैसे यूटरस) गायब और पुरुषों वाले कई अंग पाए गए हैं, जिसमें आंतरिक अंडकोष और XY गुणसूत्र शामिल है।
कहा जा रहा है, कि यह स्थिति 5-अल्फा रिडक्टेस अपर्याप्तता नामक विकार से संबंधित हो सकती है, जो यौन विकास का एक विकार है और आमतौर पर जैविक पुरुषों में पाया जाता है। पेरिस के क्रेमलिन-बिसेट्रे अस्पताल और अल्जीरिया के मोहम्मद लैमिन डेबाघिन अस्पताल के विशेषज्ञों ने जून 2023 में रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया था। रिपोर्ट में खलीफ के जैविक लक्षणों का वर्णन किया गया है, जैसे आंतरिक अंडकोष का अस्तित्व और गर्भाशय की कमी।
इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद सोशल मीडिया पर माँग उठ रही है, कि ईमान खलीफ से उसका ओलंपिक मेडल वापस लिया जाए। इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस संबंध में ट्वीट कर ईमान से स्वर्ण पदक वापस लेने की माँग की है।
Take the Gold back @Olympics This isn’t fair https://t.co/ZO3yJmqdpY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 5, 2024
उल्लेखनीय है, कि पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान इटली की महिला बॉक्सर एंजेला कैरिनी और ईमान के बीच हुए मुकाबले के बाद उसकी मर्दाना ताकत को देखते हुए उसके जेंडर पर सवाल खड़े हुए थे। हालांकि ओलंपिक कमेटी ने इस मुद्दे पर सुनवाई करने से साफ मना कर दिया था। वही सिर्फ 46 सेकेंड में खत्म हुए मुकाबले के बाद एंजेला ने बताया था, कि ईमान ने उनपर इतनी ताकत से वार किया, जैसा उन्होंने कभी किसी महिला से भिड़ते हुए महसूस नहीं किया था।
बता दें, कि ईमान खलीफ जेंडर विवाद को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं। वर्ष 2023 में हुई वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप से उन्हें इसी विवाद के चलते बाहर कर दिया गया था। दरअसल, ईमान चैंपियनशिप में जेंडर एलिजिबिलिटी मानदंडो को पूरा करने में असफल रही थी। ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। अब एक बार फिर वह मेडिकल रिपोर्ट को लेकर विवादों में आ गई हैं।