पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस (वायुसेना प्रशिक्षण अड्डा) पर नौ आतंकवादियों ने शनिवार (4 नवंबर, 2023) की तड़के सुबह एक बड़ा आत्मघाती हमला किया। इस हमले में पाकिस्तान के तीन फाइटर एयरक्राफ्ट समेत एयरबेस को भारी नुकसान पहुँचा है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाक सेना ने एक बयान जारी कर कहा है, कि बेस में प्रवेश करने से पहले ही तीन आतंकवादियों को मार दिया गया था और अन्य 6 को घेर कर उनका एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया गया। पाकिस्तानी सेना ने बताया, कि इलाके को खाली कराकर उन्होंने आतंकियों के खिलाफ अभियान पूरा कर लिया है। जवाबी कार्रवाई में नौ आतंकवादी मारे गए है।
Terrorists attack on the Pakistan Air Force base in Mianwali.
#PAF #Mianwali #PakArmy #earthquake #Blast pic.twitter.com/HwwAWQvX7J
— Rimsha Ishaq (@pti_Rimsha) November 4, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) के प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम ने मियांवली के एयरबेस पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेते आतंकवादी समूह ने यह दावा किया है, कि उसने बेस पर मौजूद एक टैंक को भी नष्ट कर दिया है। स्थानीय नागरिकों ने हमले की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज शेयर किए है। बता दें, इससे पहले शुक्रवार को दर में सुरक्षा बलों को ले जा रहे दो वाहनों पर भी आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने कहा है, कि पाकिस्तान वायु सेना के मियाँवाली वाली ट्रेनिंग एयर बेस पर हमले को असफल कर दिया है। इस हमले को उन घटनाओं के उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है, जिनमें बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा इलाके में कम से कम 17 सैनिक खाक हो गए थे।
बता दें, ग्वादर में एक हमला, डेरा इस्माइल खान में एक रिमोट-नियंत्रित बम विस्फोट और केपी के लक्की मारवत में एक सुरक्षा अभियान भी शामिल है। इसके साथ ही डीएल खान में एक और रिमोट-नियंत्रित विस्फोट, जिसमें पाँच लोग मारे गए और पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 24 घायल हुए थे।
गौरतलब है, कि एमएम आलम एयरबेस मियाँवाली, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है। यह पाकिस्तानी एयरफोर्स के नॉर्दर्न एयर कमांड के अंतर्गत आता है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में इस एयरबेस को पूरी तरह से ऑपरेशनल किया गया था।