पश्चिम बंगाल के न्यूजलपाईगुड़ी में सोमवार (17 जून, 2024) को रंगपानी स्टेशन के निकट खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा सुबह 9 बजे उस वक्त हुआ, जब सियालदह से अगरतला जाने वाले कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) रंगापानी स्टेशन के समीप खड़ी थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मालगाड़ी की टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान एक डिब्बा मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गया। हादसा इतना भयंकर था, कि मालगाड़ी के इंजन में बैठे लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। लोको पायलट के साथ एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की भी मौत हो गई।
🚨A goods train has collided with #KanchanjungaExpress at Rangapani station in North #Bengal.
According to Railway officials, the container train overshot the signal and hit the rear portion of the passenger train. NDRF, the divisional team, and 15 ambulances have reached the… pic.twitter.com/VNlmUSsT5Z
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 17, 2024
इसी बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्वयं भी घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने सिलीगुड़ी स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज पहुँच कर घायलों से भी उनका हालचाल जाना। गौरतलब है, कि केंद्रीय मंत्री दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करने बाइक के पीछे बैठकर पहुंचे। अश्विनी वैष्णव ने कहा, कि राहत व बचाव कार्य खत्म कर लिया गया है, अब जो क्षति हुई है उसे ठीक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि हादसे के कारणों की पहचान की जाएगी और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए प्रबंध किए जाएँगे।
#WATCH | West Bengal: Railways Minister Ashwini Vaishnaw to shortly visit the Kanchenjunga Express train accident site in Darjeeling district. pic.twitter.com/wmAti3z2MV
— ANI (@ANI) June 17, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भीषण हादसे में 9 लोगों को मौत हुई है, जिनमें रेलवे के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं नौ गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि 32 ऐसे लोग है, जो मामूली रूप से घायल है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने कहा, कि ये मानवीय भूल से हुई घटना प्रतीत हो रही है।
रेल दुर्घटना के बाद रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने स्पष्ट किया है, कि जिस हावड़ा गुवाहाटी रूट पर यह हादसा हुआ है, उस पर कवच सिस्टम नहीं लगा था। इस रूट पर आगे कवच सिस्टम लगाए जाने की योजना है। फिलहाल मामले की जाँच अभी जारी है, रेल हादसे का असल कारण क्या है, इसको लेकर भी जाँच की जाएगी।