इंडोनेशिया में बीते शनिवार (1 अक्टूबर 2022) को हुए एक फुटबॉल मैच में हिंसा के बाद कम से कम 127 लोगों की मौत की खबर है। वहीं हिंसा के बाद मची भगदड़ से 180 घायल बताये जा रहे है। अंतरराष्ट्रीय खबरों के अनुसार, अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच फुटबाल का मुकाबला चल रहा था। इस बीच अरेमा की टीम हार गई। जिसके बाद अपनी टीम को हारता देख बड़ी संख्या में प्रशंसक मैदान की तरफ भागने लगे।
The deaths occurred when angry fans invaded a football pitch after a match in East Java. Two of the dead were police. Thirty-four people died inside the stadium and the rest died in hospital, reports AFP News Agency citing East Java police chief Nico Afinta
— ANI (@ANI) October 2, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना शनिवार रात पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में इंडोनेशियाई शीर्ष लीग बीआरआई लीग 1 के एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई। पूर्वी जावा प्रांत में इंडोनेशिया के पुलिस प्रमुख, निको अफिंटा ने मीडिया को जानकारी दी, कि अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच के बाद हारने वाले पक्ष के समर्थकों द्वारा पिच पर हमला करने के बाद अधिकारियों को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई और दम घुटने के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।
El fútbol de Indonesia vivió el capítulo más oscuro de su historia.
La policía confirmó que hay al menos 127 muertos; varios de ellos, fallecieron en la cancha.
Más, en https://t.co/BjdELZ2NRh pic.twitter.com/raZkFQbCdK
— Joaquín López-Dóriga (@lopezdoriga) October 2, 2022
इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने शनिवार देर रात एक बयान जारी कर घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा, कि फुटबाल मैच के बाद जो दंगे हुए उसकी जांच शुरू करने के लिए एक टीम मलंग के लिए रवाना हो गई है।