अपने अनोखे अंदाज में बॉलीवुड की फिल्मों की समीक्षा करने के लिए लोकप्रिय केआरके (KRK) उर्फ कमाल आर खान ने मुंबई फिल्म जगत के अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को निशाने पर लिया है। केआरके ने शाहरुख खान की आगामी फिल्मो के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा, कि ‘पठान’ समेत उनकी आने वाली फिल्म डिजास्टर साबित होंगी।
फिल्म समीक्षक केआरके ने अपने ट्वीट में शाहरुख खान पर निशाना साधाते हुए कहा, कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित होगी। बता दें, कि यह फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अपने ट्वीट की श्रंखला में KRK ने लिखा, “शाहरुख बेहद हताश लग रहे है। पठान का एक टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जल्द ही एक और रिलीज रिलीज होने वाला है। बाद में दो ट्रेलर जारी किए जाएँगे। यानी जनता इस फिल्म से रिलीज से पहले ही तंग आ जाएगी और फिर वह पहले ही दिन धाराशाई हो जाएगी।”
SRK looks desperate. One teaser of #Pathaan has already released. One more #PathaanTeaser is going to release soon. Later 2trailers will be released. Means public will become fed up of this film before the release only. And then it will become a disaster on the very first day.
— KRK (@kamaalrkhan) October 27, 2022
कमाल खान उर्फ़ केआरके ने कहा, कि शाहरुख #Fan #JHMS #Zero की रिलीज से पहले ही जान गए थे, कि फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। इसके बाद भी उन्होंने यह साबित करने के लिए फिल्म बनाई, कि जनता गलत है और वे सही है। KRK ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, कि शाहरुख खान अच्छी तरह जान गए है, कि पठान अपने नाम की वजह से एक आपदा बनने जा रही है, फिर भी उन्होंने यह नाम रखा।
केआरके ने कहा, कि थैंक गॉड और रामसेतु जैसी फिल्मों की स्थिति देखकर लगता है, कि दर्शक अब 50+ उम्र के अभिनेताओं को नहीं देखना चाहती, खासकर ‘खान’ को। उन्होंने कहा, कि शाहरुख खान की प्रत्येक फिल्म सिर्फ ट्विटर और उनके बंगले ‘मन्नत’ में ब्लॉकबस्टर है। उन्होंने कहा, “शाहरुख खान को पता होना चाहिए, देश की 130 करोड़ जनता ना ही ट्विटर इस्तेमाल करती है, और ना ही मन्नत में जाती है।”
SRK’s each film is a blockbuster on #Twitter and #Mannat. But SRK must understand that 130Cr Indians don’t use Twitter neither go to Mannat nor interested to watch films of 50+ age actors especially Khans. Therefore he has left with very less options to make a film HIT.
— KRK (@kamaalrkhan) October 27, 2022
फिल्म समीक्षक कमाल खान ने कहा, कि शाहरुख खान ने पिछले 9 सालों में 7 फ्लॉप फिल्में दी है। इनमें दिलवाले, फैन, रईस, जब हैरी मेट सेजल, जीरो, डियर जिंदगी शामिल है। उनकी आगामी फिल्म पठान, ढंकी और जवान भी जल्दी ही रिलीज होने वाली है।
उल्लेखनीय है, कि KRK बॉलीवुड की फिल्मों, अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों की ट्विटर पर कड़ी आलोचना करते रहते है। केआरके का फिल्म समीक्षा का अंदाज कुछ मजाकिया और अलोचनात्मक होता है। कई बार अभिनेताओं के प्रशंसक उनकी बातों पर तुनक जाते है। हालाँकि, KRK पर इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता।