धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है,लेकिन यदि आप स्पेन के समुद्री तट पर धूम्रपान करते हुए पकड़े जाते है, तो ये आपकी जेब के लिए भी हानिकारक सिद्ध हो सकता है। वैसे तो अन्य देशो में भी सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता के चलते धूम्रपान को निषेध किया जा रहा है, लेकिन यदि किसी ने स्पेन के समंदर के किनारे गलती से धूम्रपान किया, तो उसे भारतीय रुपयों के हिसाब से करीब पौने दो लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।
मीडिया हाउस द सन की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन की सरकार ने स्थानीय संस्थाओं के अधिकारों का दायरा बढ़ाते हुए, एक कानून बनाया है, जिसके अंतर्गत इन संस्थाओ को यह शक्ति दी गई है, कि वह समंदर के किनारे स्मोकिंग करने वालों पर जुर्माना ठोक सकते है। जानकारी के लिए बता दें, यह जुर्माना भी कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि 2000 यूरो जिसका भारतीय मुद्रा में मूल्य लगभग 1.7 लाख रुपये होता है।
रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के कई बड़े शहरों जैसे कैनारी आइलैंड्स और बार्सिलोना के समुद्री किनारों पर पहले से ही स्मोकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। फ्रांस के दक्षिणी भाग और इटली के सार्डिनिया में स्मोकिंग से जुड़े कानून पहले से ही चलन में है, लेकिन स्पेन यूरोप में पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने पूरे देश के समुद्री किनारों पर इस कानून को सख्ती से लागू किया है।
BREAKING NEWS: Spain's beaches are now smoking free zones https://t.co/u7CJjRfG8Z @lonelyplanet #Spain #Cigarette #CanaryIslands
— Canary Islands Green (@CanIslandsGreen) December 29, 2021
सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। वर्तमान में पारिवारिक मूल्यों और नैतिक पतन के चलते स्मोकिंग एक फैशन स्टेटस सिंबल बन गया है। स्पेन की सरकार ने 2050 तक देश में प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ ही देश में कार्बन न्यूट्रल के लक्ष्य को हासिल करना है, और इसी के मद्देनजर से स्पेन की सरकार ने अपने समंदर के किनारों पर स्मोकिंग करना प्रतिबंधित कर दिया है।