
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल, (फोटो साभार: X/@dailyviralclip)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल की तबीयत स्टेडियम में अचानक बिगड़ने से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। तमीम को मैच खेलने के दौरान हार्ट अटैक आया। हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है, कि सोमवार (24 मार्च 2025) को ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच सावर में चल रहे मैच के दौरान तमीम को सीने में तेज दर्द उठा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल नेशनल टीम से बाहर चल रहे तमीम इकबाल अभी बांग्लादेश के लिए घरेलू क्रिकेट में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में खेल रहे है। सोमवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे 50 ओवर के मैच के दौरान 36 वर्षीय तमीम इकबाल को सीने में दर्द महसूस हुआ।
Cricket Shocker!
Tamim Iqbal suffers a heart attack during a Dhaka Premier League match today. Wishing him a speedy recovery!
#TamimIqbal #DPL pic.twitter.com/p6YHPu5Du8
— Cricketik 24×7 (@cricketik247) March 24, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। पहले उन्हें ढाका ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर तैयार किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें सावर के फाजिल तुन्नेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने बताया, कि शुरुआती जाँच में हल्की दिल की परेशानी दिखी, लेकिन बाद में बड़ा हार्ट अटैक होने की पुष्टि हुई।