कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के पांच दिवसीय निजी दौरे पर है। इसी बीच राहुल गांधी का नेपाल दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गाँधी काठमांडु के एक मशहूर नाइटक्लब में नजर आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के नेता कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो नाइटक्लब (Lord of the Drinks) नेपाल का बताया जा रहा है।
Rahul Gandhi seen at nightclub in viral video
Read @ANI Story | https://t.co/V9gLQc7lgd#RahulGandhi #Congress #ViralVideo pic.twitter.com/p0aM5PDHKU
— ANI Digital (@ani_digital) May 3, 2022
भाजपा दिल्ली के युवा नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है, राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है, सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है।
ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं
राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ?
सवाल तो पूछे जाएंगे ?
सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का हैं https://t.co/dNmzqFo36L
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022
काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी नेपाल दौरे के दौरान अपने नेपाली मित्र सुमनिमा उदास की शादी में भी शिरकत करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, सुमनिमा के पिता और म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत रहे, भीम उदास ने कहा है, कि उन्होंने अपनी पुत्री के विवाह में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को निमंत्रण भेजा था, और उन्हें प्रसन्नता है, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया।
उल्लेखनीय है, कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निजी विदेशी दौरों को लेकर अक्सर कई तरह की चर्चाएं होती रही है। हालाँकि उनके दौरों पर कभी भी पार्टी ने औपचारिक जानकारी नहीं दी है और यह कहकर बात को टालने की कोशिश की है, कि यह राहुल गाँधी का निजी दौरा है, और इसमें बताने लायक कुछ भी नहीं है। वहीं राहुल गाँधी पर उनकी पार्टी को बीच मझधार में छोड़ कर हमेशा विदेश चले जाना का आरोप लगता रहा है।