क्रिकेट की दुनिया में उच्चतम शिखर को छूने वाले सचिन तेंदुलकर के बाल सखा और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इनदिनों एक-एक पैसे के मोहताज बन गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनोद कांबली आजकल बीसीसीआई से मिलने वाली 30 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन-भत्ते से मुंबई जैसे महानगर में जीवनयापन कर रहे है। कांबली ने मुंबई की स्थानीय न्यूज एजेंसी मिड-डे को बताया, कि उन्हें इस वक्त काम की सख्त जरूरत है।
वर्तमान परिस्थियों में आर्थिक बदहाली झेल रहे 50 वर्षीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने मिड-डे से कहा, कि अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वे क्रिकेट से जुड़ा कोई भी कार्य करने को तैयार है। कांबली ने कहा, कि मैं एक रिटायर क्रिकेटर हूँ, जो पूरी तरह से बीसीसीआई की पेंशन पर आश्रित है। कांबली ने अंतिम बार 2019 में टी-20 मुंबई लीग के दौरान एक टीम को कोचिंग दी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से वह टूर्नामेंट भी बंद हो गया और कांबली की आमदनी घट गई।
I need work, I have a family to look after: Former India cricketer Vinod Kambli
Via: @ClaytonMurzello @Haritjoshi#VinodKambli #MCA #CricketNews #SportsNews https://t.co/VrIhtO3TpG
— Mid Day (@mid_day) August 17, 2022
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली से जब ये पूछा गया, कि क्या आपके बाल सखा सचिन तेंदुलकर को आपकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी है, तो कांबली ने कहा, कि सचिन को सबकुछ पता है, लेकिन मैं उनसे कुछ भी उम्मीद नहीं कर रहा हूँ। उन्होंने मुझे तेंदुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल एकेडमी में कोचिंग का कार्य दिया था, जिसे करके मैं बहुत खुश था। वह मेरा अच्छा दोस्त रहा है, और वह सदैव मेरे साथ है।
जानकारी के अनुसार, विनोद कांबली नेरुल में तेंदुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल एकेडमी में युवा क्रिकेटरों को कोचिंग देते थे, लेकिन अब उनके लिए अपने घर से नेरुल स्थित अकादमी जाना बेहद मुश्किल हो रहा है। उल्लेखनीय है, कि विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों में चार शतको के साथ 1084 रन बनाए है, जबकि 104 वनडे मैचों में कांबली ने दो शतकीय पारी के साथ 2477 रन बनाए है।