आर्थिक तंगहाली से बदहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी का विवादित बयान इनदिनों चर्चाओं में है। एहसान मनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लेकर कथित दावा करते हुए कहा है, कि बीसीसीआई को भाजपा सरकार संचालित कर रही है, और इसी वजह से पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट मैच बाधित है। बता दें, एहसान मनी ने हाल ही में लगभग कंगाल हो चुके पीसीबी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
दहशतगर्दो को शरण देने के लिए कुख्यात मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने एक इंटरव्यू में कहा, कि भले ही बीसीसीआई के पास सौरव गांगुली है, लेकिन क्या कभी किसी ने विचार किया है, कि बीसीसीआई के बोर्ड के सचिव कौन है? और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष (अरुण धूमल) भाजपा के युवा मामलों के मंत्री के भाई है। असली नियंत्रण उनके पास है, और भाजपा संगठन बीसीसीआई को आदेश देती है, इसलिए मैंने उनके साथ पूर्व में कोई समझौता नहीं किया और ना ही बात करने का प्रयास किया।
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैचों की श्रंखला के संबंध में एहसान मनी ने कहा, मैंने हमेशा से ये कहा है, कि जब भारत मैच खेलने के लिए तैयार होगा, तब हम भी खेलने के लिए तैयार होंगे। एहसान मनी ने कथित तोर पर ये दावा भी किया, कि पीबीसी के कार्यकाल के दौरान उन्होंने ऐलान किया था, कि अगर भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने का इच्छुक है, तो वे पाकिस्तान बोर्ड से संपर्क कर सकते है।
उल्लेखनीय है, कि दुनिया में सबसे अधिक असुरक्षित देशों की सूची के उच्च स्थान पर काबिज पाकिस्तान के PCB के पूर्व अध्यक्ष एहसान ने धौंस दिखाते हुए कहा, हम हिन्दुस्तान के पीछे-पीछे मैच खेलने के लिए क्यों भागे, अगर वो पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहते है, तो स्वयं पहल करे,और खुद चलकर पकिस्तान आये और क्रिकेट खेलें।
जानकारी के लिए बात दें, भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय श्रंखला साल 2012-13 में खेली गई थी। उस अवधि के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था, लेकिन उसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई क्रिकेट मैचों को श्रंखला नहीं खेली गई है। हालाँकि, अंतर राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में दोनों टीमों का आमना-सामना होता रहा है। यहीं नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बार-बार टीम इंडिया के साथ सीरीज खेलने के अक्सर भीख मांगता रहता है। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बता चुके है।
वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्तमान में दिवालियेपन के कगार पर खड़ा है। पिछले कुछ सालो में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अपना पाकिस्तानी दौरा रद्द कर चुके है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका देते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अंतिम समय में अपना दौरा रद्द कर दिया था। दरअसल आतंकी हमले के खतरे के चलते न्यूजीलैंड की टीम होटल में अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकली और स्वदेश लौट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने भी अपनी पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था।