पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी, उनका इलाज संयुक्त अरब अमीरात के अमेरिकी अस्पताल में चल रहा था। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व तानाशाह जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार (5 फरवरी 2023) को दुबई के एक अस्पताल में 79 वर्ष की आयु में मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर परवेज मुशर्रफ के जो आखिरी वीडियो सामने आये है उसमें नजर आ रहा है, कि वह चलने में असमर्थ थे, और पूरी तरह से व्हील चेयर पर निर्भर थे और ठीक भोजन भी नहीं खा पा रहे थे।
Pakistan’s last military dictator and former president Pervez Musharraf has passed away in dubai, without being held accountable for his crimes pic.twitter.com/n7rM8BFgrM
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 5, 2023
इस्लामी मुल्क के राष्ट्रपति और तानाशाह परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। उन्हें 19 अप्रैल 1961 को पाकिस्तान सैन्य अकादमी काकुल से कमीशन मिला था। जब कारगिल में पाकिस्तान ने अवैध कब्जाकर भारत पर धोखे से हमला किया था और युद्ध में मुँह की खाई थी, उस वक्त परवेज मुशर्रफ ही फौज के जनरल थे। पाकिस्तानी फौज के मीडिया विभाग ने उनकी मौत पर दुःख व्यक्त किया है।
2010 में ‘ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (APML)’ नाम से एक पार्टी बनाने वाले परवेज मुशर्रफ को पिछले साल जून में भी 3 हफ्तों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर के सभी अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे थे, और उनकी शरीर की स्थिति उस हालात तक पहुँच गई थी, जहाँ डॉक्टर भी अपने हाथ खड़े कर देते है। परवेज मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे, जिसमें शरीर में Amyloid नाम का घातक प्रोटीन बनने लगता है, जो कोशिकाओं को काम करने से रोकता है।