पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है, हालंकि वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्य बनी रहेगी। गौरतलब है, कि पूर्व राष्ट्रपति एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत प्रणब मुखर्जी के परिवार से वह एकमात्र कांग्रेस अकेली रह गई थी। बता दे, शर्मिष्ठा मुखर्जी के भाई अभिजीत मुखर्जी हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके है।
Thanks so much, but no more a ‘politician’. I’ve quit politics. I remain & will continue to remain a primary member of Congress, but no more active politics for me. One can serve the nation in many other ways….?? https://t.co/PjQAcnB39S
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) September 25, 2021
शर्मिष्ठा मुखर्जी द्वारा सक्रिय राजनीती को अलविदा कहने की जानकारी अपने ट्विवटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर अपने सन्देश में कहा, कि सक्रिय राजनीति को अलविदा कह रही हूँ, हालाँकि कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्य बनी रहूंगी। देश की यदि कोई सेवा करना चाहता है, तो वह अन्य तरीके से भी कर सकता है।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, कि सक्रिय राजनीति मेरे लिए संभव नहीं है, मैं अन्य कार्यो में व्यस्त रहना चाहती हूं। खासतौर पर विरोध की राजनीति करने के लिए अत्यंत भूख की आवश्यकता होती है। मैंने यह अनुभव किया है, कि मेरे भीतर उस प्रकार की भूख नहीं है, इस वजह से सक्रिय राजनीति में मेरे रहने का कोई अर्थ नहीं रह गया है।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने यह भी स्पष्ट किया, कि उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई शिकवा नहीं है, और उन्होंने किसी अन्य राजनितिक दल में शामिल होने के का निर्णय नहीं नहीं लिया है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को अपने इस निर्णय से पहले ही अवगत करा दिया था। जानकारी के लिए बता दे, कि शर्मिष्ठा मुखर्जी को पिछले वर्ष दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दायित्व से मुक्त कर दिया गया था।