उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर नगरपालिका की बैठक में मौजूद मुस्लिम महिला पार्षद पर राष्ट्र गीत के अपमान को लेकर गंभीर आरोप लग रहे है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में ‘वन्दे मातरम’ के दौरान जब सभी उपस्थित पार्षद खड़े होकर राष्ट्रगीत को सम्मान दे रहे थे , वहीं चार बुर्काधारी मुस्लिम महिलाएँ ‘वन्दे मातरम’ के दौरान अपने स्थान पर बैठी रही। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे राष्ट्रगीत और राष्ट्र का घोर अपमान बता रहे है। उल्लेखनीय है, कि बैठक में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी उपस्थित थे।
गौरतलब है, कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से लोकसभा सांसद है। बीते शनिवार (18 जून, 2022) को दोपहर में आयोजित नगरपालिका की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों भी मौजूद थे। कई दिग्गज नेताओ की उपस्थिति में मुस्लिम महिला पार्षदों द्वारा राष्ट्रगीत के अपमान का मामला अब तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। नगरपालिका सभागार में मौजूद अन्य पार्षद भी इस हरकत से खासे नाराज दिखे।
Video from the Muzaffarnagar Municipality Board meeting, where 4 Muslim women mocked the National Song by staying seated on their seats, while other members were standing.
The meeting was held in the presence of Union minister @drsanjeevbalyan & UP govt. minister @KapilDevBjp pic.twitter.com/xBFHoQqtxR
— Ashwani Mishra?? (@kashmirashwani) June 19, 2022
बैठक की कार्यवाही शुरू होने से पहले राष्ट्रगीत बजाया जा रहा था। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सभी को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के सम्मान करने की सलाह दी है। केंद्रीय मंत्री बालियान ने कहा, कि जब महिला ही राष्ट्रीय गीत का अपमान करेगी, तो वे समाज को किस प्रकार मजबूत करेंगी? बता दें, कि राष्ट्र गान तथा राष्ट्र गीत को किसी भी राष्ट्र में उच्चतम स्थान पर रखा जाता है। सरकारी अथवा गैर सरकारी आयोजन के दौरान नागरिक राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के सम्मान में खड़े राष्ट्र को सम्मान देते है।