देश के तीन बड़े बैंको के खाताधारकों के लिए जरूरी सूचना है, कि आगामी 1 अक्टूबर से इन तीन बैंकों की सभी चेकबुक अमान्य हो जाएगी। इसलिए ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों के लिए जारी सलाह के अनुसार, वे इन तीनो बैंक से संपर्क कर तत्काल अपने लिए नई चेकबुक के लिए आवेदन करें।
न्यूज मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनो बैंको के चेकबुक और MICR कोड जल्द ही अमान्य होने जा रहे है। दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र के ये बैंक वही बैंक है, जिनका कुछ समय पहले ही में दूसरे बैंकों में विलय हुआ था। अन्य बैंकों में विलय के चलते खाताधारक के अकाउंट नंबरों, आईएफएससी व एमआइसीआर कोड में परिवर्तन के कारण 1 अक्टूबर 2021 से बैंकिंग सिस्टम पुराने चेकबुक को रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार, इन तीन बैंक के खाताधारकों को सूचित किया जा रहा है, कि MICR कोड और चेकबुक मात्र आने वाली 30 सितंबर 2021 तक ही स्वीकार किये जायेगे। इस स्थिति में, बिना किसी बाधा के बैंकिंग गतिविधि सुचारु रखने के लिए ग्राहक आगामी एक अक्टूबर 2021 से पूर्व नई चेकबुक जारी कर ले।
गौरतलब है, कि इन तीन बड़े बैंकों के खाताधारको को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा लेन-देन की सुविधा का उपयोग करने के लिए विलय के पश्चात बैंको के निर्देशानुसार, अपने पुराने आईएफएससी कोड बदलने की आवश्यकता होगी। इसलिए यदि आप इन तीन सार्वजनिक बैंकों के खाताधारक है, तो शीघ्र ही नई चेकबुक के लिए निकटतम बैंक शाखा से संपर्क करे। इसके साथ ही खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी आवेदन कर सकते है।