
खालिस्तानी भगोड़ा अमृतपाल सिंह (फोटो साभार: IndiaToday)
खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, कि अमृतपाल अब भी फरार है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुईं है। उन्होंने बताया, कि शांति और सद्भाव भंग करने के आरोप में अब तक कुल 114 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें, पुलिस ने बीते सोमवार को अमृतपाल की मर्सिडीज कार बरामद कर उसके चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने पत्रकार वार्ता में कहा, कि अजनाल थाने पर हमले के मामले में गिरफ्तार जिन पांच आरोपियों पर एनएसए लगा है, उनमें क्रमशः अमृतपाल का चाचा हरजीत सिंह, दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भूखनवाला और भगवंत सिंह शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को असम के डिब्रूगढ़ भेज दिया गया है। आरोपितों के पास से अब तक 10 हथियार भी बरामद हुए हैं। इसमें 9 राइफल और 1 रिवॉल्वर है।
We have a very strong suspicion of an ISI angle, based on the facts and circumstances that have come to light so far. We also have a very strong suspicion of foreign funding. Going by the circumstances, it seems that ISI is involved and there is foreign funding as well: IGP… https://t.co/lGDGH6IaTo pic.twitter.com/XT552D845I
— ANI (@ANI) March 20, 2023
सुखचैन सिंह गिल ने यह भी कहा है, कि अमृतपाल सिंह के संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के कुछ सदस्यों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए छह मुकदमे दर्ज किए गए है। उन्होंने कहा, कि अमृतपाल की मर्सिडीज सहित उसके साथियों की एंडेवर और इसूजू वाहन बेहद महंगे है और ये गाड़ियां जिनके नाम पर पंजीकृत है। उनकी वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है, कि वे ये गाड़ियां खरीद सके। पुलिस इस बात की जाँच कर रही है, कि इन्हें खरीदने के लिए पैसा किसने दिया।
NSA (National Security Act) has been invoked against the five people (being sent to Dibrugarh) who were arrested: IGP Punjab, Sukhchain Singh Gill pic.twitter.com/TPXXq9rSri
— ANI (@ANI) March 20, 2023
वहीं लोगों की सहानभूति बटोरने के लिए नशे को समाप्त करने का दावा करने वाले अमृतपाल के नशा तस्करों के साथ बेहद घनिष्ठ संबंध थे। जालंधर रेंज के डीआईजी स्वपन शर्मा ने कहा, कि अमृतपाल जिस मर्सिडीज पर सवार रहता था, उसे खेमकरण के नशा तस्कर रवेल सिंह ने गिफ्ट की थी। रवेल के भाई कुलदीप सिंह भूरा निहंग को बीएसफ ने वर्ष 2013 में नशा तस्करी करते वक्त फिरोजपुर में मार गिराया था। रवेल सिंह अमृतपाल के लिए विभिन्न प्रकार के संसाधन जुटाने का काम कर रहा था।