भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने, मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध धर्मांतरण समेत कई अन्य गंभीर मामलों में वांछित भगोड़ा जाकिर नाइक FIFA वर्ल्ड कप के बीच कतर पहुँचा है। कतर के सरकारी स्पोर्ट्स चैनल अलकास के टेलीविजन प्रेजेंटर अल्हाजरी ने ट्वीट किया, ‘ शेख जाकिर नाइक वर्ल्ड कप के दौरान कतर में हैं और पूरे विश्व कप के बीच कई मजहबी तकरीर करेगा।
इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है, कि पिछले हफ्ते कतर में एक समारोह के दौरान जाकिर नाइक ने अन्य धर्मों से संबंधित चार लोगों को इस्लाम मजहब में कन्वर्ट करवाया है। इस दावे के साथ वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। वीडियो में इस्लामी तकरीर करने वाला जाकिर नाइक चार अन्य लोगों के साथ मंच पर खड़ा दिखाई दे रहा है।
This video is from May 2016 and is not a recent development.
Having said that, it doesn’t change the fact that Zakir Naik has been coercing non-Muslims to convert at events for answering their questions ‘correctly.’https://t.co/u2C6k0jJsF
— Dibakar Dutta (দিবাকর দত্ত) (@dibakardutta_) November 21, 2022
एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है, कि कतर इतने भव्य आयोजन का उपयोग इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए भी करना चाहता है। इस कार्य के लिए कट्टरपंथी जाकिर नाइक को चुना गया है। उल्लेखनीय है, कि जाकिर नाइक अपनी महजबी तकरीरों के जरिए समाज में ना सिर्फ नफरत फैलाता है, बल्कि मुस्लिम युवाओं को जिहाद और आतंकवाद के लिए भी भड़कता है। हाल ही में गिरफ्तार कई आतंकियों ने पूछताछ में बताया था, कि वे जाकिर नाइक का वीडियो देखकर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुए थे।
Zakir Naik
1) India: Accused of money laundering. Many arrested for ISIS links got inspired by Naik
2) Sri Lanka: Hashim (leader of NTJ– group behind Easter bombings) praised Naik
3) Bangladesh: 2016 Dhaka attack terrorists inspired by Naik
Qatar invites him in FIFA World Cup pic.twitter.com/AVrXVSULUq
— Anshul Saxena (@AskAnshul) November 20, 2022
बता दें, साल 2016 में जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर विभिन्न धार्मिक समुदायों और समूहों के बीच दुश्मनी, घृणा या अन्य नकारात्मक भावनाओं को फैलाने और समूह के सदस्यों को प्रोत्साहित और मदद करने के आरोप लगे थे। भारत में विवादों में रहने वाले जाकिर नाइक उस वक्त देश छोड़कर भाग गया था, जब उसके विरुद्ध भारत सरकार ने शिकंजा कसना शुरू किया।
जाकिर नाइक ने कानूनी कार्रवाई के डर से पहले ब्रिटेन का रुख किया था, लेकिन जाकिर की असल सच्चाई जानकार ब्रिटेन की सरकार ने उसके देश में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद जाकिर ने मलेशिया में अपना स्थायी अपना ठिकाना बनाया।