प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सोलहवें G – 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम की धरती पर पहुँचे। शिखर सम्मेलन से पूर्व अपने पहले दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने रोम के पियाजा गाँधी में महात्मा गाँधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पीएम मोदी ने रोम भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।
#WATCH PM Modi welcomed with chants of 'Modi, Modi' at Piazza Gandhi, Rome where he paid floral tributes at the bust of Mahatma Gandhi pic.twitter.com/CWt14NjFnp
— ANI (@ANI) October 29, 2021
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 29 अक्टूबर से आगामी दो नवंबर तक रोम और ग्लासगो के महत्वपूर्ण दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटली में दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत G-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम (इटली) में रहेंगे, और इसके बाद 26वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी-26) में वैश्विक नेताओं के शिखर बैठक में हिस्सा लेने ब्रिटेन के ग्लासगो जाएँगे।
In Rome, I had the opportunity to pay homage to Mahatma Gandhi, whose ideals give courage and inspiration to millions globally. pic.twitter.com/fbaSOYjIr4
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2021
न्यूज मीडिया कि रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर सम्मेलन के पहले दिवस पर ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य’ पर मंथन किया जायेगा। जबकि दूसरे दिवस पर प्रिंस ऑफ वेल्स द्वारा ग्लोबल जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध अभियान में निजी वित्त की भूमिका के विषय पर एक संबोधन भाषण दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, रोम पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत इटली सरकार के उच्च अधिकारियों और रोम में भारत के राजदूत द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G – 20 शिखर सम्मेलन से अलावा अन्य मित्र राष्ट्र के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ भारत के आपसी संबंधों के विकास की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी वेटिकन में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे।
Landed in Rome to take part in the @g20org Summit, an important forum to deliberate on key global issues. I also look forward to other programmes through this visit to Rome. pic.twitter.com/e4UuIIfl7f
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2021