सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’को देश ही नहीं विदेशों में भी बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी बीच ‘गदर 2’ ने गुरुवार (15 अगस्त, 2023) को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 55.40 करोड़ रुपए का कारोबार कर इतिहास रच दिया। बताया जा रहा है, कि 15 अगस्त को किसी भी साल किसी फिल्म द्वारा की जाने वाली यह सबसे अधिक कमाई है। इस लिहाज से सनी देओल ने शाहरुख़ और सलमान की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
गौरतलब है, कि ‘गदर 2’ में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह का किरदार निभा रहे है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर रही है। भारत में ‘गदर 2’ का नेट कनेक्शन सिर्फ पांच दिनों में 229 करोड़ रुपए तक पहुँच गया है। इसके बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और आने वाले वीकेंड में ये फिल्म और धमाल मचा सकती है।
CREATES HISTORY ON INDEPENDENCE DAY… Highest-ever biz on *15 August*… Yes, #Gadar2 hits the ball out of the stadium on #IndependenceDay… Fri 40.10 cr, Sat 43.08 cr, Sun 51.70 cr, Mon 38.70 cr, Tue 55.40 cr. Total: ₹ 228.98 cr. #India biz… BLOCKBUSTER RUN continues.#Gadar2… pic.twitter.com/u3jJZpa5Je
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2023
बता दें, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी बैनर की फिल्में गदर-2 और ओएमजी-2 रिलीज हुईं थी। वर्तमान में यदि दोनों फिल्मों की कमाई पर निगाह डालें, तो बेशक गदर-2 ने ओएमजी-2 को काफी पीछे छोड़ दिया है, लेकिन ओएमजी-2 का प्रदर्शन भी अब तक ठीकठाक रहा है। गदर-2 ने 5 दिनों में 229 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं ओएमजी-2 के भी आने वाले एक-दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ की कमाई भी थमने का नाम नहीं ले रही है, और इस फिल्म ने 15 अगस्त को वैश्विक स्तर पर 64 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म का दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 416 करोड़ रुपए के आसपास पहुँच गया है। जानकारी के लिए बता दें, कि ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ भी 1975 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज हुई थी, लेकिन इसने कमाई की रफ्तार दूसरे सप्ताह के बाद पकड़ी थी।
2012 में सलमान की ‘एक था टाइगर’ ने 15 अगस्त के दिन 32.92 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इसी क्रम में 2019 में अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ ने 29.13 करोड़ रुपए, जबकि 2018 में ‘गोल्ड’ ने 22 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की थी। वहीं शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने 2013 में 15 अगस्त के दिन 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालाँकि, अब ‘गदर 2’ के तूफान के वेग में ये सब फिल्में उड़ गई है।