हरिद्वार पुलिस ने गुरुवार (29 दिसंबर 2022) को बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ की स्टाइल में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर होटलों में इंटरव्यू लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर और प्रत्येक पीड़ित से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से देहात क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक कांग्रेसी नेत्री समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है, कि आरोपित महिला जिला कांग्रेस में संगठन मंत्री है, और वो अपने दो भाईओं समेत पांच लोग के साथ मिलकर गिरोह चला रही थी।
रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी दी, कि लक्सर के टिक्कमपुर निवासी अजय नौटियाल, उसका भाई विजय नौटियाल, बहन रेणु सहित पांच लोग मिलकर क्षेत्र में बेरोजगारों को सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की रकम वसूलते थे।
'स्पेशल 26' स्टाइल में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर होटलों में इंटरव्यू लेकर, UKSSSC के फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र देकर और प्रत्येक पीड़ित से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले 04 अभियुक्त को #UttarakhandPolice हरिद्वार पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। #ApraadhParPrahaar #UKPoliceFightsCrime pic.twitter.com/xmukHpwYT9
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 29, 2022
पुलिस के अनुसार, ये गिरोह शहर के नामी होटलों में फर्जी तरीके से इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के फर्जी नियुक्ति पत्र भी बाँट रहे थे। एसएसपी ने बताया, कि यह गिरोह सरकारी विभागों में 10 फीसदी विभागीय कोटा बताकर बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देते थे। इसके बाद आरोपित प्रत्येक बेरोजगार से पांच से दस लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी किया करते थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने आरोपितों को अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी शैक्षिक अंकतालिकायें, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, विभिन्न सरकारी विभागों की मोहरें, कई मोबाइल फोन, पासबुक, चेक बुक, और गार्ड को पहनाई जानी वाली फर्जी आर्मी एवं पुलिस की वर्दी इत्यादि के साथ गिरफ्तार किया है।