रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी दोनों उद्योगपति अब दुनियाभर के अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट में पहुंच गए है। दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की सूची में लंबे समय से भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। बुधवार को एक बार फिर लंबी छलांग लगाते हुए गौतम अडानी मुकेश अंबानी से आगे निकलते हुए सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गए।
उल्लेखनीय है, कि पिछले कुछ वक्त से गौतम अडानी की संपत्ति में तेज रफ्तार से इजाफा हुआ है। हाल ही के दिनों में हुए एक सर्वे में समाने आया था, कि इस साल अब तक कमाई करने के मामले में गौतम अडानी ने एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स जैसे अरबपतियों को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं कारोबारी अडानी की संपत्ति में अभी भी बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार कायम है।
फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, बुधवार को भी उनकी दौलत में इजाफा हुआ और वह नेटवर्थ के मामले में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी से एक पायदान आगे निकल गए। गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब चार अरब डॉलर बढ़कर 112.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते महज दो दिनों के भीतर ही उन्होंने आठ अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 60 हजार करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
For second time, two Indians enter world’s top 10 super-rich list…#MarketingMind #Billionaires pic.twitter.com/eGbvjYq04j
— Marketing Mind (@MarketingMind_) April 4, 2022
बतया जा रहा है, कि महज दो दिनों की कमाई के दम पर गौतम अडानी दुनिया की टॉप-10 अरबपतियों की सूची में आगे बढ़ते हुए नौंवे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हो गए है, जबकि रिलायंस के मुकेश अंबानी 100.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दसवें स्थान पर मौजूद है। मुकेश अंबानी की दौलत में बुधवार को 1.4 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई है। नेटवर्थ के मामले में गौतम अडानी अब अमेरिका के लैरी एलिसन से भी आगे निकल गए है। एलिसन की संपत्ति घटकर 104 अरब डॉलर पर आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है, कि इस साल उनकी नेटवर्थ में 31.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जो दूसरे शीर्ष अरबपतियों की तुलना में कहीं अधिक है।
रियल टाइम की लिस्ट के अनुसार, टॉप 10 की सूची में पहले स्थान पर काबिज दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में 12.8 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद एलन मास्क की नेटवर्थ 290.3 अरब डॉलर रह गई, जबकि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 189.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है, उनकी दौलत 4.3 अरब डॉलर घटी थी। इसके अलावा फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड आरनॉल्ट 172.6 अरब डॉलर के साथ तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 135 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान बने हुए है।