
थूक लगाकर रोटी बनाने का घिनौना वीडियो वायरल, (फोटो साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)
गाजियाबाद में माता के जागरण के भंडारे में तंदूरी रोटी पर थूकने का घिनौना मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी शावेज को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस घटना ने एक बार फिर खाद्य सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार (25 मार्च 2025) को मनीष नाम के शख्स ने अन्य लोगों के साथ टीला मोड़ थाना क्षेत्र में जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया था। मनीष ने भंडारे की कैटरिंग का ठेका आलीशान नाम के व्यक्ति को दिया था। माता के जागरण के बाद श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था भी थी, जिसमें आलीशान ने अपने कारीगर शावेज को तंदूर पर रोटियाँ सेंकने का जिम्मा सौंपा था।
गाजियाबाद में एक बार फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ, आरोपी शावेज़ को गिरफ्तार किया गया। वीडियो में देखा गया कि शावेज़ तंदूर पर रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूक लगाता है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।#Ghaziabad #ViralVideo #AajTakSocial pic.twitter.com/afTlJnqZOl
— AajTak (@aajtak) March 26, 2025
आरोप है, कि माता के जागरण के दौरान भंडारे में शावेज रोटियों पर थूक रहा था। दरअसल जागरण कार्यक्रम के दौरान जब शावेज तंदूरी रोटियाँ बना रहा था, तभी लोगों ने शावेज की इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया, कि B – 27 गली नंबर 3 गगन विहार के रहने वाले शख्स द्वारा एक तहरीर थाना टीला मोड़ पर दी गई थी। शिकायत में बताया गया, कि 25 मार्च को हम लोग गली में माता रानी का जागरण करा रहे थे। जिसमें केटरिंग के ठेकेदार अलीशान ने दो कारीगरों को तंदूर पर रोटी बनाने के लिए भेजा था।
उन्होंने बताया, कि केटरिंग के ठेकेदार अलीशान द्वारा भेजे गए एक कारीगर शावेज पुत्र हारून निवासी प्रेमनगर लोनी 52 पीर वाली गली गाजियाबाद का निवासी है। शावेज तंदूर पर रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूक रहा था। जिसकी हमारे पास विडियो भी उपलब्ध है, इसलिए घृणित कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई को जाये।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शावेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।