मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Global Investors Summit) के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने हेतु लंदन पहुंच गए है। लंदन में सीएम धामी की उपस्थिति में रोपवे निर्माण में विश्व की अग्रणी फ्रांसीसी कंपनी पोमा के साथ उत्तराखंड में रोपवे, केबल कार, निर्माण के लिए 2000 करोड़ का एमओयू साइन हुआ। वहीं लंदन में आयोजित हो रहे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के रोड शो के जरिए धामी सरकार प्रदेश में पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करेगी।
समाचार एजेंसी ANI/Uttarakhand की एक्स पोस्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थित में उत्तराखंड सरकार ने लंदन में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत राज्य में निवेश के लिए फ्रांसीसी केबल कार कंपनी पोमा रोपवे के साथ 2000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, “इस निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। हम उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के माध्यम से 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे है।”
In the presence of CM Pushkar Singh Dhami, the Uttarakhand government has signed an MoU of Rs 2000 crores with the French cable car company POMA ropeways for investment in the state under the Uttarakhand Global Investors Summit in London.
"Through this investment, new employment… pic.twitter.com/FJeNiJCVGp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 26, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,चार दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर बीते सोमवार को लंदन पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया। बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का प्रतिनिधिमंडल 29 सितंबर तक ब्रिटेन दौरे पर रहेगा। राज्य सरकार का यह डेलिगेशन लंदन व बर्मिंघम में दुनिया के बड़े व्यावसायिक समूहों के साथ बैठक करेगा और उन्हें आगामी दिसंबर माह में उत्तराखंड में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित करेगा।
उल्लेखनीय है, कि दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में धामी सरकार ने 2.50 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोड शो में प्रदेश सरकार निवेशकों को औद्योगिक नीतियों में दी जाने वाली वित्तीय सुविधा और निवेश संभावनाओं पर प्रोत्साहित करेगी। बता दें, कि लंदन के बाद अक्तूबर माह में सिंगापुर, ताइवान, दुबई में अंतरराष्ट्रीय रोड शो आयोजित किये जायेंगे।