किसी भी मनुष्य का भाग्य कब चमक जाए, इस बारे में कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। इसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला, जब अपने घर की मरम्मत के लिए मकान में तोड़फोड़ करवा रहे बुजुर्ग दंपति को अचानक से जमीन में दबे 400 साल पुराने सोने के सिक्के (Gold Coins) मिल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सोने के सिक्कों की कीमत बाजार में लगभग ढाई लाख पाउंड यानी करीब 2.3 करोड़ रुपये आंकी गई है।
‘आईटीवी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में रहने वाले बुजुर्ग दंपति अपने पुराने जर्जर मकान के रिनोवेशन के लिए घर में तोड़फोड़ करवा रहे थे। इस दौरान जब किचन के फर्श के कंक्रीट को उखाड़ने की कोशिश की गई, तो कुदाल किसी चीज में फंस गया। शुरुआत में दंपति ने सोचा, कि शायद फर्श के नीचे कोई इलेक्ट्रिक केबल है। हालाँकि जब उन्होंने सावधानी पूर्वक कुदाल चलाने के लिए कहा, तो कुदाल में एक बड़ी कैन फंसकर ऊपर आ गई।
Antique #gold #coins found while renovating a North Yorkshire (UK) kitchen have been valued at £250,000. #numismatics https://t.co/6cStI91nN5
— David L. Tranbarger (@dltcoins) September 1, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब दंपति ने उस कैन को खोला, तो वे बेहद अचंभित रह गए, उस केन में से तकरीबन 400 साल पुराने सोने के 264 सिक्के (Gold Coins) निकले। सोने के सिक्कों पर ब्रिटेन पर राज करने वाले राजा जेम्स प्रथम और चार्ल्स प्रथम का नाम अंकित था। रिपोर्ट के अनुसार, ये सिक्के वर्ष 1610 से 1727 के बीच प्रचलन में थे। सोने के सिक्के देखकर बुजुर्ग दंपति का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बेहद सोच-विचार के बाद बुजुर्ग दंपति ने सोने के सिक्कों की नीलामी कर पैसे हासिल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने एंटीक वस्तुओं की नीलामी करने वाली संस्था स्पिंक एंड सन से संपर्क किया है। खुदाई में मिले सोने के सिक्कों की कीमत लगभग 2.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। नीलामी से मिलने वाली धनराशि के जरिए अब बुजुर्ग दंपति बेहतर जिंदगी जीने की योजना बना रहा है।