केंद्र की मोदी सरकार ने ‘अग्निपथ योजना’ के जरिए राष्ट्र के युवाओं को ‘अग्निवीर’ बनकर देशसेवा का अवसर दिया है। इसके तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 वर्ष तक के युवाओं की तीनों सेनाओं के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए पारदर्शी, स्वचालित और केंद्रीकृत चयन प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। इस योजना के तहत भारतीय सेना में सेवा देने वाले युवाओं को अग्निवीर पुकारा जाएगा।
मोदी जी ने युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर देने के लिए ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा की है।
इससे उनमें क्षमताओं व कौशल का निर्माण होगा, साथ ही देश का रक्षातंत्र और सशक्त होगा।
इस निर्णय पर @narendramodi जी का अभिनंदन करता हूँ। #BharatKeAgniveer pic.twitter.com/sJsoC76vuP
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्निपथ योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण राष्ट्र के वर्गों को अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा। इस दौरान अग्निवीरों को आकर्षक वेतन दिया जायेगा। सेना में चार वर्ष की सेवा के बाद युवाओं को भविष्य के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। इस के अलावा चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती किए जाने वाले अधिकतर जवानों को चार साल बाद सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा, हालांकि, कुछ जवान अपनी सेवा को सेना में जारी रख सकेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार साढ़े 17 साल से 21 वर्ष के युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। जवानो को दस हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के लिए दसवीं से लेकर 12वीं के छात्र कर आवेदन कर सकेंगे। यदि कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त होता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ब्याज समेत दी जाएगी। इसके अलावा शेष कार्यकाल का बचा हुआ वेतन भी दिया जायेगा। अग्निपथ योजना के लिए पूरे देश से मेरिट के आधार पर अग्निवीरो का चयन किया जायेगा।
थल सेना प्रमुख जनरल पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ, कि “अग्निपथ योजना” के कार्यान्वयन के दौरान बॉर्डर पर सेना की परिचालन क्षमता, तैयारी और आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की उसकी क्षमता पूरी तरह से बरकरार रहेगी। सेना प्रमुख ने कहा, कि उन्हें पूरा भरोसा है, कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव से बल में ‘‘नया जोश और आत्मविश्वास’’ आएगा।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी, कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को भी उच्च कौशल वाला एक वर्कफोर्स प्राप्त होगा, जिससे उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी और राष्ट्र की GDP के विकास में योगदान होगा। ‘सेवा निधि पैकेज’ के सहित ‘अग्निवीरों’ को ‘डेथ एंड डिसेबिलिटी पैकेज’ भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा, कि अग्निपथ योजना से भारतीय सेनाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
अग्निपथ योजना से भारतीय सेनाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे। pic.twitter.com/ytUVSOgIxv
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2022
वहीं भाजपा संगठन ने कहा, कि ये फैसला भारत का भविष्य और उज्ज्वल करेगा, हमारी सेना को और मजबूत बनाएगा एवं देश के युवाओं को देश की सेवा करने का अवसर प्रदान करेगा। अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय सशस्त्र सेनाओं में आएगा परिवर्तनकारी बदलाव।
अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय सशस्त्र सेनाओं में आएगा परिवर्तनकारी बदलाव।
जानिए, इस योजना की पात्रता और भर्ती की शर्तें एवं अन्य प्रमुख बातें! #BharatKeAgniveer pic.twitter.com/xTk8H231qG
— BJP (@BJP4India) June 14, 2022