प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मेरी संपत्ति मेरा हक’ स्वामित्व योजना के तहत उत्तराखंड राज्य के 50 गांवों के 6804 लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरण किया गया।
सर्वे ऑफ इंडिया और राजस्व विभाग की टीमों द्वारा यह अभिलेख ड्रोन सर्वे के माध्यम से बहुत कम समय में इस कार्य को पूर्ण किया। ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड के पौड़ी खिर्सू निवासी सुरेश चंद्र से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा वे उत्तराखंड राज्य के हिमालय क्षेत्र में काफी रहे हैं। सुरेश बहुत भाग्यशाली हैं कि वे ऐसे स्थान पर रहते हैं जहां से पवित्र पर्वतों के दर्शन होते हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा लांच किये गए स्वामित्व कार्ड योजना के लिए के लिए राज्य में दो अलग-अलग स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। पंचायत मंत्री अरविंद पांडे उपस्थिति में जनपद ऊधमसिंह नगर के 40 गांवों के लोगों को स्वामित्व कार्ड दिया गया।
इसके अलावा पौड़ी जनपद के खिर्सू में सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत की मौजूदगी में ग्रामीण प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े। पौड़ी जिले के दस गांवों को इस योजना से जोड़ा गया है। राज्य में प्रथम चरण में तक़रीबन 50 गांवों के लोगों को यह स्वामित्व कार्ड प्रदान किये गए हैं।
गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को ‘मेरी संपत्ति मेरा हक’ के पायलट फेज के तहत छह राज्यों के 763 गांवों के एक लाख लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड के वितरण की डिजिटल शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के एक लाख ग्रामीणों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए।